इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए शुल्क जमा करने से चूक गए 77306 अभ्यर्थी

harshita's picture

RGA न्यूज़

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रोफेसर आशीष सक्सेना ने शुक्रवार को आवेदनों का अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया। आंकड़ों के मुताबिक 77306 अभ्यर्थी प्रक्रिया पूरी करने में चूक गए। अब प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गईं।

विश्वविद्यालय समेत संघटक कालेजों में नए सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आवेदन की मियाद पूरी हो गई

प्रयागराज, पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संघटक कालेजों में नए सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आवेदन की मियाद पूरी हो गई। प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रोफेसर आशीष सक्सेना ने शुक्रवार को आवेदनों का अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया। आंकड़ों के मुताबिक 77306 अभ्यर्थी प्रक्रिया पूरी करने में चूक गए। अब प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गईं। प्रस्तुत है दैनिक जागरण की खास रिपोर्ट...।

177726 ने कराए रजिस्ट्रेशन 

प्रोफेसर सक्सेना ने बताया कि रात 12 बजे तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुल 177726 अभ्यर्थियों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से 100420 अभ्यर्थियों ने आनलाइन शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया अंतिम तौर पर पूरी कर ली।

पाठ्यक्रमवार यह रही स्थिति :

पाठ्यक्रम रजिस्ट्रेशन फीस सबमि

इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइपीएस) 19736 1925

एलएलबी और बीएएलएलबी 25868 16290

यूजीएटी (बीए, बीएससी, बीकाम, बीएफए, बीपीए) 83770 57520

 

पीजीएटी-1 और पीजीएटी-2 के अलावा एलएलएम, बीएड, एमएड, एमबीए और एमबीए आरडी 48352 24685

पिछली बार यह थी स्थिति :

सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए कुल दो लाख 48 हजार 275 अभ्यर्थियों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए थे। इनमें से एक लाख 30 हजार 661 अभ्यर्थियों ने आनलाइन शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की थी। इस लिहाज से यदि देखा जाए तो इस दफा संख्या में गिरावट दर्ज की गई है

नंबर गेम

2021-22 सत्र में प्रवेश के लिए पूरी हो गई आवेदन की प्रक्रिया

11 सितंबर से आनलाइलन मोड में मांगे गए थे आवेदन

07 अक्टूबर तय की गई थी आवेदन की अंतिम तिथि

12 बजे रात तक आवेदन करने की दी गई थी मोहलत

18 अक्टूबर से प्रवेश परीक्षा शुरू कराने की चल रही तैयारी

16 शहरों में आनलाइन और आफलाइन मोड में होगी प्रवेश परीक्

01 लाख 77 हजार 726 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए किए थे रजिस्ट्रेशन

01 लाख 420 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा करते हुए पूरी की आवेदन प्रक्रिया

इन्होंने यह बताया

नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 18 से 30 अक्टूबर बीच प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। अब प्रवेश परीक्षा काे लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। जल्द ही प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए जाएंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.