

RGA न्यूज़
जयरामपुर पटपर राजरूपपुर निवासी प्रदीप कुमार शर्मा ने अपनी पुत्री अपूर्वा का विवाह वर्ष 2019 में शुभम गौड़ निवासी न्याय बिहार कालोनी सुलेमसराय के साथ किया था। शुक्रवार दोपहर प्रदीप कुमार को जानकारी मिली कि उनकी पुत्री की जार्जटाउन क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई है।
मायके वालों ने जताया है प्रताड़ना से मौत का आऱोप, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
प्रयागराज,शहर के जार्जटाउन थाना क्षेत्र स्थि निजी अस्पताल में शुक्रवार दोपहर गभर्वती विवाहिता की बच्ची को जन्म देने के बाद मौत होने पर मायके वालों ने हंगामा कर दिया। पति, सास और ससुर पर विवाहिता को मार डालने का आरोप लगाया। इस बारे में खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और हंगामा शांत कराया। इसके बाद मायके वालों ने तहरीर दी। पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की बात कही है।
दो साल पहले किया गया था विवाह
धूमनगंज इलाके में जयरामपुर पटपर राजरूपपुर निवासी प्रदीप कुमार शर्मा ने अपनी पुत्री अपूर्वा का विवाह वर्ष 2019 में शुभम गौड़ निवासी न्याय बिहार कालोनी सुलेमसराय के साथ किया था। शुक्रवार दोपहर प्रदीप कुमार को जानकारी मिली कि उनकी पुत्री की जार्जटाउन क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई है। वह कई लोगों के साथ यहां पहुंचे और पति, सास व ससुर पर पुत्री को मार डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इस बारे में खबर मिली तो जार्जटाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
Allahabad University की प्रवेश परीक्षा के लिए आज होगा केंद्रों का निर्धारण, आवेदन की प्रक्रिया पूरी
करंट के झटके से भी की थी कत्ल की कोशिश
प्रदीप ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि विवाह के बाद से ही उसकी पुत्री को दहेज के लिए मारापीटा जाता था। कुछ समय पहले करंट से पुत्री की जान लेने की कोशिश की गई थी। उसका एक हाथ करंट की जद में आकर बेकार हो गया था, जिस कारण डाक्टरों ने हाथ को काट दिया था। इसके बाद भी दहेज में दो लाख रुपये की मांग की जाती रही। पुत्री गर्भवती हुई और शुक्रवार को ससुरालवालों ने उसे निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, तब भी इसकी सूचना उनको नहीं दी। अपूर्वा ने बेटी को जन्म दिया और इसके बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने पति, सास और ससुर पर मार डालने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।