![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_09_2021-gold_and_silver1_22049833_3.jpg)
RGA न्यूज़
सोना और चांदी के रेट में इन दिनों उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना है। हालांकि अब इनका रेट गिर गया है। गुरुवार को सोने का रेट 48300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 62500 रुपये किलो थी।
सराफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला हुआ है। अब इनके दाम गिरे हैं।
प्रयागराज, सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में अस्थिरता बनी हुई है। इस पूरे सप्ताह में भी रेट में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना है। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई। सोने का रेट दौ सौ रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट दो सौ रुपये प्रति किलो कमी हुई। सोने का रेट 48200 और चांदी की कीमत 62200 रुपये किलो रही।
आज भी रेट में उतार-चढ़ाव की उम्मीद
गुरुवार को सोने का रेट 48300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 62500 रुपये किलो थी। शनिवार को भी इन दोनों धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बने रहने के आसार हैं। सोमवार पांच अक्टूबर को सोने का रेट 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 61800 रुपये किलो था। मंगलवार छह अक्टूबर को सोने का दाम 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 62300 रुपये, बुधवार सात अक्टूबर को सोने का रेट 48300 और चांदी की कीमत 62800 रुपये किलो थी।
पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी के भाव इस प्रकार रहा
पिछले सप्ताह की बात करें तो सोमवार 27 सितंबर को सोने का रेट 47800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 62350 रुपये किलो, मंगलवार 28 सितंबर को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 62200 रुपये किलो था। बुधवार 29 सितंबर को सोने का रेट 47700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 60700 रुपये किलो थी। गुरुवार 30 सितंबर को सोने का रेट 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 61 हजार रुपये किलो, शुक्रवार एक अक्टूबर को सोने का रेट 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 61500 रुपये किलो थी। शनिवार को दो अक्टूबर और रविवार को साप्ताहिक बंदी के कारण सराफा बाजार बंद था। उसके पहले के सप्ताह में सोमवार को 20 सितंबर को सोने का रेट 47900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 62150 रुपये किलो था।