![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_10_2021-dengue_patient_in_bareilly_22096720.jpg)
RGA न्यूज़
कोविड के साथ ही जिले में डेंगू का प्रकोप चरम पर है। हैरत इस बात की है कि डेंगू से ग्रसित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। दो दिन पहले संदिग्ध डेंगू से एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था
जिले में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, अब तक कुल पांच डेंगू ग्रसित मरीज तोड़ चुके हैं दम
बरेली, कोविड के साथ ही जिले में डेंगू का प्रकोप चरम पर है। हैरत इस बात की है कि डेंगू से ग्रसित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। दो दिन पहले संदिग्ध डेंगू से एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था। वहीं शुक्रवार को डेंगू संक्रमित एक किशोरी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस तरह जिले में अब तक पांच डेंगू मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं जिले में शुक्रवार को ही करीब 14 मरीज डेंगू संक्रमित निकले।
मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान तोड़ा दम : सुभाष नगर के गणेशनगर कालोनी निवासी अनिल कुमार की 16 वर्षीय बेटी मानसी को बीते करीब एक सप्ताह से तेज बुखार था। गुरुवार को तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उसे उपचार के लिए श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कालेज ले गए। यहां मानसी को भर्ती कराया। मरीज में डेंगू के लक्षण होने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने फौरन एलाइजा जांच की। कुछ देर बाद इसकी रिपोर्ट में मरीज डेंगू से ग्रसित मिली। शुक्रवार सुबह तक किशोरी की हालत गंभीर होती गई और कुछ देर बाद उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यहां मिले 14 डेंगू संक्रमित, कुल संख्या 132 पहुंची : पिछले तीन दिनों से दस से अधिक मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है। शुक्रवार को डेंगू से ग्रसित 14 नए मरीज मिले। इनमें सुभाष नगर, गायत्री नगर, गणेश पुरम, मीरगंज, ट्यूलिया, चनहेटी, बसंत विहार, पीर बहोड़ा, मठ लक्ष्मीपुर, गणेश नगर, खलीलपुर, राधे नगर आंवला, बालिया धनेटा मीरगंज मुहल्लों में संक्रमित मिले हैं। इस तरह अब तक जिले में डेंगू के कुल 132 मरीज मिल चुके हैं। वहीं अब तक जिले में 67 डेंगू मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
जानलेवा पीएफ के छह केस समेत मिले आठ मरीज मिले : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को जिले में मलेरिया की कुल आठ नए मरीज मिले। इनमें जानलेवा फैल्सीपेरम यानि पीएफ के छह और प्लाज्मोडियम वाइवेक्स यानि पीवी के दो केस मिले हैं। इस प्रकार जिले में अब मलेरिया केस की संख्या 2,183 पहुंच गई है। हालांकि शुक्रवार को मिले मरीजों की संख्या डेंगू पाजिटिव केसों के मुकाबले कम रही। बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलवीर सिंह ने बताया कि डेंगू से ग्रसित एक महिला की मौत हुई है, महिला का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों से अपील है कि बचाव करते रहें।