![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_10_2021-bareilly_coronavirus_news_22096699.jpg)
RGA न्यूज़
कोरोना संक्रमण की चपेट में अब आम शहरियों के अलावा सैनिक भी आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों की तरह शुक्रवार को भी दो सैनिक कोरोना संक्रमित मिले। आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद दोनों को मिलिट्री हास्पिटल में भर्ती किया गया
दोनों सैनिकों को आइसोलेट कर उनका उपचार कराया जा रहा है।
बरेली, कोरोना संक्रमण की चपेट में अब आम शहरियों के अलावा सैनिक भी आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों की तरह शुक्रवार को भी दो सैनिक कोरोना संक्रमित मिले। आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद दोनों को मिलिट्री हास्पिटल में भर्ती किया गया। यहां दोनों सैनिकों को आइसोलेट कर उनका उपचार कराया जा रहा है। उधर, जिले में टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार को क्ललस्टर बनाकर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया। मेगा वैक्सीनेशन से इतर इस अभियान में अलग-अलग ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मिलाकर करीब 68 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य शासन से मिला था।
इनमें से 34,465 लोगों ने जिले के 405 केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.आरएन सिंह ने बताया कि 45 प्लस आयुवर्ग में 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जानी थी, मौके पर 13,018 ने टीका लगवाया। वहीं 18 प्लस आयुवर्ग में 25 हजार युवाओं के मुकाबले 12,559 लोगों ने दूसरी और 18 हजार लोगों के मुकाबले 8,888 ने कोरोना रोधी टीके की दूसरी डोज लेकर अभियान पूरा किया। साथ ही बताया कि शनिवार को टीकाकरण केंद्रों पर केवल दूसरी डोज लगाई जाएगी।
आज शहर में सात जगह लगेंगे कैंप : कैंप कार्यालय, गांधी नगर- 300, ईसीएचएस पीसी क्लीनिक, बरेली- 50, सत्योदय पब्लिक स्कूल, शांतिविहार - 200, मिलिट्री हास्पिटल, बरेली (केवल सैन्यकर्मियों के लिए) - 100, आरटीओ आफिस, बरेली - 100।