![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_10_2021-mds_fee1_22096833.jpg)
RGA न्यूज़
यूपी के 17 निजी व तीन अल्पसंख्यक डेंटल कालेजों में एमडीएस कोर्स की सत्र 2021-22 की फीस तय कर दी गई है। निजी डेंटल कालेजों की फीस अधिकतम 8.59 लाख और न्यूनतम 5.42 लाख रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की गई है। चार निजी डेंटल कालेजों की फीस बढ़ाई गई है।
अभ्यर्थी 16 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर तक अपना आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
लखनऊ, यूपी के 17 निजी व तीन अल्पसंख्यक डेंटल कालेजों में एमडीएस कोर्स की सत्र 2021-22 की फीस तय कर दी गई है। निजी डेंटल कालेजों की फीस अधिकतम 8.59 लाख रुपये और न्यूनतम 5.42 लाख रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की गई है। चार निजी डेंटल कालेजों की फीस बढ़ाई गई है। इसमें सुभारती डेंटल कालेज की फीस 4.64 लाख रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर छह लाख रुपये प्रति वर्ष कर दी गई है। वहीं इंद्रप्रस्थ डेंटल कालेज गाजियाबाद की फीस 7.17 लाख रुपये से बढ़ाकर 7.65 लाख रुपये प्रति वर्ष की गई है, आइटीएस डेंटल कालेज ग्रेटर नोएडा की 7.63 लाख से बढ़ाकर 8.16 लाख प्रति वर्ष और आइटीएस डेंटल कालेज गाजियाबाद की फीस 7.57 लाख रुपये से बढ़ाकर 8.10 लाख कर दी गई है। बाकी की फीस नहीं बढ़ाई गई है।
उधर, अल्पसंख्यक डेंटल कालेजों में एमडीएस कोर्स की फीस अलग-अलग विशेषज्ञता में क्लीनिकल व नान क्लीनिकल कोर्स की अधिकतम आठ लाख से लेकर न्यूनतम 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की गई है। नीट पीजी कोर्स की काउंसिलिंग शामिल होने के लिए शनिवार तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। एमडीएस कोर्स में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट रविवार तक घोषित कर दी जाएगी।
यूपी सरकार का निर्देश, कैंप लगाकर करें पीएमईजीपी के ऋण आवेदनों का निस्तारण
अभ्यर्थी 12 अक्टूबर तक मनपसंद कालेजों का विकल्प भर सकेंगे। अभ्यर्थियों की मेरिट व उनके द्वारा मनपसंद कालेजों के विकल्प के अनुसार अंतिम परिणाम 13 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी 16 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर तक अपना आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रत्येक निजी व अल्पसंख्यक डेंटल कालेज की फीस व काउंसिलिंग से संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।