

RGA न्यूज़
बाल विज्ञानियों को निखारने के लिए यह मौका मुफीद है। बता दें कि देश का सबसे बड़ा विज्ञान टैलेंट सर्च एग्जाम विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2021-22 इस बार न्यू इंडिया के अंतर्गत डिजिटल होने जा रहा है।
विज्ञान टैलेंट सर्च परीक्षा इस बार न्यू इंडिया के अंतर्गत डिजिटल होने जा रहा है।
मेरठ देश में भविष्य के वैज्ञानिक तैयारी करने के उद्देश्य से आयोजित देश का सबसे बड़ा विज्ञान टैलेंट सर्च एग्जाम विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2021-22 इस बार न्यू इंडिया के अंतर्गत डिजिटल होने जा रहा है। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और एनसीईआरटी की ओर से आयोजित यह परीक्षा इस साल 30 नवंबर और पांच दिसंबर को आयोजित की जाएगी। कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए इस साल 10वां विद्यार्थी विज्ञान मंथन एग्जाम आनलाइन एप के जरिए आयोजित किया जाएगा जिसमें बच्चे अपने घरों से ही इसमें शामिल हो सकेंगे। यह पहली ओपन बुक परीक्षा होगी जिसमें कक्षा छह से कक्षा 11वीं तक के बच्चे हिस्सा लेंगे।
दो वर्ग में होगी वीवीएम परीक्षा
विद्यार्थी विज्ञान मंथन की परीक्षा दो वर्ग में आयोजित होगी। जूनियर वर्ग की परीक्षा में कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चे हिस्सा लेंगे। वहीं सीनियर वर्ग की परीक्षा में कक्षा नौवीं से कक्षा 11वीं तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। परीक्षा 90 मिनट की होगी जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्र-छात्राएं 30 नवंबर या पांच दिसंबर में से किसी भी दिन सुबह 10 बजे से रात आठ बजे के दौरान इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
इस बार मिलेगा स्कालरशिप भी
विद्यार्थी विज्ञान मंथन से अधिक से अधिक बच्चों को जोडऩे के लिए इस साल स्कालरशिप का भी प्रावधान रखा गया है। इसमें दो तरह की स्कालरशिप आयोजित की गई है। इसमें पहली स्कालरशिप भास्कर है जो हिमालयी क्षेत्र के बच्चों के लिए है। इसमें 18 बच्चों को स्कालरशिप मिलेगी। वहीं दूसरी स्कालरशिप सृजन है। सृजन यानी देश के बड़े रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरीज में इंटरर्नशिप-कम-इक्सटेंसिव ट्रेनिंग प्रोग्राम है। यह स्कालरशिप राष्ट्रीय स्तर पर सभी 90 विजेताओं को मिलेगी। इस साल भी विज्ञान परीक्षा व शोध का विषय छात्रों के फूड हैबिट्स, न्यूट्रिशन वैल्यू और पर्यावरणीय प्रभाव की रहेगा। विद्यार्थी विज्ञान मंथन की परीक्षा के लिए अभी भी आनलाइन पंजीकरण चल रहे हैं। स्कूल छात्रों को इसमें पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित कर सकते हैं अथवा स्कूल स्वयं भी छात्रों के पंजीकरण करवा सकते हैं।