

RGA न्यूज़
मेरठ जेएनएन। स्कूल हिदी है या अंग्रेजी माध्यम यह मायने नहीं रखता। स्कूलों में शिक्षा का स्तर
कम फीस पर अच्छी शिक्षा मिले तो कामयाब होंगे बच्चे : कमिश्नर
मेरठ, स्कूल हिदी है या अंग्रेजी माध्यम, यह मायने नहीं रखता। स्कूलों में शिक्षा का स्तर अव्वल दर्जे का होना चाहिए। स्कूलों में कम फीस लेकर अच्छी शिक्षा मिलती है, तो निश्चित ही बच्चे कामयाब होंगे। मगर, ज्यादातर स्कूलों में मोटी फीस के बाद भी शिक्षा का स्तर बेहतर नहीं है। यह बातें शुक्रवार को सिवाया स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में बुलेट ट्रेन क्लास का शुभारंभ करने पहुंचे कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने संबोधन में कही।
स्कूल संस्थापक अजीत कुमार ने कहा कि बुलेट ट्रेन कक्षाओं में सिविल सर्विस समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। यह तैयारी बच्चों की स्कूल फीस में ही शामिल होगी। एलईडी स्क्रीन पर कमिश्नर के गांव के प्राइमरी स्कूल से लेकर सिविल सर्विस में 21वीं रैंक आने और विभिन्न जिलों में सेवा को प्रदर्शित किया गया। कमिश्नर ने छात्रों से कहा कि डीएम भदोही रहने के दौरान तय किया था कि बोर्ड परीक्षा में नकल नहीं होने दूंगा। कमिश्नर ने कहा कि मथुरा के सैदपुर गांव में उनके स्कूल की दीवारें टूटी हुई थीं। उन्होंने आठवीं तक टाट पर बैठकर पढ़ाई की। कमिश्नर ने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए। प्रधानाचार्य मनोज कुमार, सलीम, बेबी विहान आदि मौजूद रहे।।