

RGA न्यूज़
अछनेरा इलाके में चार जुलाई को हुई थी घटना चचेरे भाई के साथ मायके जा रही थी पिंकी। ससुराल वालों द्वारा साजिश की आशंका जताने पर एसएसपी ने दिए पालीग्राफ टेस्ट के निर्देश। मृतका के चचेरे भाई राजू समेत संबंधित लोगों का पालीग्राफ टेस्ट होगा।
आगरा, अछनेरा के रायभा इलाके में तीन महीने पहले फौजी की पत्नी पिंकी से लूटपाट और हत्या का पर्दाफाश करने में पुलिस अब पालीग्राफ टेस्ट की मदद लेगी। मृतका के ससुराल वालों द्वारा लूटपाट और हत्या के पीछे साजिश की आशंका जताने पर पुलिस पालीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है।
घटना इस वर्ष चार जुलाई की है। इरादत नगर के वासदान सहाय निवासी फौजी मनीष की पत्नी प्रेमलता उर्फ पिंकी अपने चचेरे भाई राजू के साथ मायके जा रही थी। पिंकी का मायका गांव शहजादपुर थाना फरह, मथुरा में है।रायभा टोल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पिंकी के गले पर झपट्टा मारकर जेवरात लूटने का प्रयास किया। पिंकी ने जेवरात को हाथों से पकड़ लिया, जिसके चलते वह बाइक से गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने पर अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। मामले में मृतका के ससुर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था
ससुर ओम प्रकाश ने पुत्रवधू के साथ लूट और हत्या के पीछे साजिश की आशंका जताई थी। जिस पर एसएसपी मुनिराज जी ने मुकदमे वादी ओम प्रकाश और विवेचक को तलब किया। उन्होंने वादी और विवेचक का पक्ष सुना। एसएसपी ने सच्चाई जानने को मृतका के चचेरे भाई राजू समेत संबंधित लोगों का पालीग्राफ टेस्ट कराने के निर्देश दिए।
पुलिस से इन बिंदुओं पर की है जांच की मांग
- पिंकी के चचेरे भाई ने बताया था कि वह सामने की ओर गिरी थी। जबकि पिंकी के सिर के पिछले हिस्से में चोट थी
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर में गहरी चोट लगने से मौत होना बताया गया है।
- ओम प्रकाश का दावा है कि चोट सिर में भारी वस्तु से प्रहार करने से लगी है।
- मृतका के पास करीब 12 तोला सोने के जेवरात थे, इनमें से एक भी नहीं मिला
- पुलिस ने जिन संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा, उनका भी पालीग्राफ टेस्ट कराया जाए।
- बहू पिंकी और उसका चचेरा भाई राजू जिस रास्ते से होकर गए, वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जाए।