आगरा में चार हजार कुंतल आलू बीज का हुआ आवंटन, किसानों को होगा वितरण

harshita's picture

RGA न्यूज़

हाल ही में मूल्य हुआ था निर्धारित 2080 रुपये प्रति कुंतल हैं दाम। पिछले वर्ष 3150 रुपये प्रति कुंतल दाम था। 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के मध्य जिले में बुवाई होगी। जिले में 72 हजार हेक्टेयर में आलू उत्पादन होता है।

आलू बोवाई के लिए आगरा में किसानों को बीज वितरण किया जाएगा।

आगरा, जिले के लिए चार हजार कुंतल आलू बीज आवंटित हो गया है। कुल भेजी गई मांग काे स्वीकृती मिल गई है। आवेदन के अनुसार किसानों को वितरण होगा। गत दिनों शासन ने आलू बीज का वर्ष 2021-22 का मूल्य निर्धारित किया था। इस बार आधारित प्रथम आलू का मूल्य 2080 रुपये प्रति कुंतल है, जबकि गत वर्ष 3150 रुपये प्रति कुंतल दाम था। 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के मध्य जिले में बुवाई होगी।

जिले में 72 हजार हेक्टेयर में आलू उत्पादन होता है। अधिकतर किसान स्वयं उत्पादित या विभिन्न माध्यमों से बीज खरीद आलू उत्पादन करते हैं, जबकि कुछ किसान बीज उत्पादन भी करते हैं। इसके लिए 10 फीसद से कम किसानों की उद्यान विभाग पर निर्भरता रहती है। उद्यान विभाग से बीज नहीं मिल पाने के कारण किसान दूसरे स्थानों से खरीद करते हैं। इस बार विभाग द्वारा चार हजार कुंतल की डिमांड शासन को भेजी गई थी, जिसका आवंटन स्वीकृत हो गया है। किसानों ने सबसे ज्यादा ख्याति, कुफरी मोहन, कुफरी बहार, सूर्या, चिप्सोना आदि प्रजातियों के आवेदन आए हैं। आवेदनों की छटनी कर ली गई है, सोमवार से आवंटित आलू बीज वितरण की प्रक्रिया शुरू 

गत वर्ष बीज निकला था सड़ा हुआ

उद्यान विभाग द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए गए बीज में से कुफरी मोहन की प्रजाति खराब निकल गई थी। सड़ा हुआ बीज निकलने पर किसानों ने विरोध जताया था।

ये निर्धारित हुआ है आलू बीज मूल्य

- आधारित प्रथम, 2080

- आधारित द्वितीय, 1695

- ओवर साइज आधारित प्रथम, 1530

- ओवर साइज आधारित द्वितीय, 1475

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.