जांच में खुली पोल, आगरा की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में से आधे से ज्‍यादा खराब

harshita's picture

RGA न्यूज़

शहर में लगे 432 सीसीटीवी कैमरों में से 288 पड़े हैं खराब। 283 करोड़ रुपये से नगर निगम में बना है एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर। शहरभर में 1226 लगाए जाने हैं कैमरे अब तक लग चुके हैं 1170 कैमरे।

आगरा की सड़कों पर लगे कैमरों से आधे से ज्‍यादा खराब पड़े हैं।

आगरा, एमजी रोड हो या फिर जीवनी रोड और माल रोड। पुलिस ने शहरभर में 432 सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें 288 कैमरे खराब मिले हैं। यह कैमरे चार श्रेणी के हैं जबकि 144 कैमरे चालू मिले हैं। यह सभी कैमरे 283 करोड़ रुपये से बने एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े हैं। इतने अधिक कैमरे खराब होने से भारत इलेक्ट्रानिक्स लि. (बेल) के अफसरों की पोल खुल गई है। आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शहरभर में 1226 कैमरे लगाए जाने हैं जिसमें अभी तक 1170 कैमरे लग चुके हैं। ताजगंज सहित नौ वार्ड को एक हजार करोड़ रुपये से स्मार्ट तरीके से विकसित किया जा रहा है। शहर की सुरक्षा के लिए एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। यह सेंटर निगम परिसर में है। इस सेंटर से शहर के प्रमुख चौराहों और रोड पर आसानी से नजर रखी जा सकती है। सीसीटीवी कैमरों को लगाने और रखरखाव का जिम्मा बेल के पास है। बेल की टीम कैमरों को धीमी गति से लगा रही है जबकि रखरखाव ठीक से नहीं कर रही है।

5.61 करोड़ रुपये का लग चुका है जुर्माना

सीसीटीवी कैमरों खराब होने और उनकी मरम्मत न करने पर आगरा स्मार्ट सिटी प्रा. लि. प्रशासन ने 15 सितंबर को कार्रवाई की थी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल टीकाराम ने बताया कि बेल पर 5.61 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। शहर में 32 पैनिक बटन हैं। इसमें कई बटन खराब पड़ी हैं।

सीसीटीवी कैमरे एक नजर में

- फिक्स्ड बाक्स कैमरा : यह कैमरे 68 लगने हैं जिसमें अभी तक 60 कैमरे लग चुके हैं। वर्तमान में 57 कैमरे खराब पड़े हुए हैं। महज तीन कैमरा चालू हैं।

- पैन टिल्ट जूम कैमरा : शहर भर में इस श्रेणी के सीसीटीवी कैमरे 58 लगने हैं। अभी तक 56 कैमरे लग चुके हैं। इसमें 36 कैमरे खराब पड़े हुए हैं। 22 कैमरे चालू हैं। कैमरे की मदद से वाहनों में अंकित नंबर प्लेट को जूम करके देखा जा सकता हैं

- आटोमेटिक नंबर प्लेट रेकगनिशन कैमरा : दो और चार पहिया वाहनों द्वारा ट्रैफिक्स रूल्स को तोड़ने पर नंबरों की आसानी से पहचान हो सकती है। इस श्रेणी में 213 कैमरे लगने हैं। अभी तक 207 कैमरे लग चुके हैं। 129 कैमरे खराब पड़े हैं और 78 कैमरे चालू हैं।

- रेड लाइट वाइलेशन डिटेक्शन कैमरा : लाल सिगनल को जंप करने या फिर रेड लाइट मार्क से आगे जाकर रुकना आसानी से पकड़ा जा सकता है। साथ ही जेब्रा क्रासिंग को ओवर लुक नहीं किया जा सकता है। इस श्रेणी में 110 कैमरे लगने हैं। अभी तक 109 कैमरे लग चुके हैं। 66 कैमरे खराब और 43 चालू हैं

आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब होने की शिकायतें मिली हैं। इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।

अमित गुप्ता, चेयरमैन आगरा स्मार्ट सिटी प्रा. लि.

फतेहाबाद रोड पर बनेगा भव्य द्वार

आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इनर रिंग रोड से फतेहाबाद रोड के मध्य भव्य द्वार बनाया जाएगा। 20 फीट तक ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। यह कार्य जल्द शुरू होगा। स्मार्ट सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि रोड के दोनों तरफ पांच-पांच मीटर ऊंचे पत्थर के खंभे होंगे। इसमें भारतीय संस्कृति को उकेरा जाएगा। इन खंभों के दोनों साइड ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.