![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_10_2021-khel_22100179.jpg)
RGA न्यूज़
इगलास कस्बा के राधा इंटरनेशनल अकादमी में वालीबाल प्रतियोगिता हुई शुभारंभ प्रधानाचार्य एमएल कौशिक ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि हमें खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलने से खिलाड़ियों में मानसिक मजबूती मिलती है।
वालीबाल प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ करते प्रधानाचार्य एमएल कौशिक ।
अलीगढ़, इगलास कस्बा के राधा इंटरनेशनल अकादमी में वालीबाल प्रतियोगिता हुई, शुभारंभ प्रधानाचार्य एमएल कौशिक ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि हमें खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलने से खिलाड़ियों में मानसिक मजबूती मिलती है। डायरेक्टर इंजी. दीपक मुकुट मणि ने बच्चों की खेल रुचि को देखते हुए कहा कि ये खेल बहुत ही रोचक खेल होता है। ये खिलाड़ियों में मानसिक और एकता के साथ धैर्य का परिचय कराता है। प्रतियोगिता कक्षा नौ से 12वीं तक के बीच हुई, जिसमें रमन हाउस, आर्य भट्ट हाउस, टेरेसा हाउस, टैगोर हाउस के मध्य खेला गया, जिसमें आर्यभट्ट हाउस विजयी रहा। इस मौके पर कोच मेघराज सिंह, रामबाबू शर्मा, रेफरी सतेंद्र चौधरी, अर्जुन सिंह, हरीश रावत, कुलदीप रावत, दुर्गेश उपाध्याय, भुवनेश पचौरी आदि थ
लंबी कूद में गिरजा व अजय अव्वल
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अलीगढ़ के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय महिला पुरुष की ग्रामीण खेल प्रतियोगिता शनिवार को एमसीजीएस इंटर कालेज में हुई। शुभारंभ ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह ने फीता काटकर किया। यहां कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, तश्तरी फेंक एवं दौड़ प्रतियोगिता हुई। कुश्ती में यशी, वेदवती, प्रियांशी, अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारोत्तोलन में मनमोहन, सौरव व गजेंद्र प्रथम रहे। लंबी कूद में महिला वर्ग में गिरजा ने प्रथम एवं पुरुष वर्ग में अजय पाल ने प्रथम स्थान पाया। गोला फेंक में नितेश कुमार ने तस्तरी फेंक में राजेंद्र एवं दौड़ में रनवीर वह असलम प्रथम विजेता रहे। इस अवसर पर सुशांत कुमार, प्रधानाचार्य दिनेश सिंह मणींद्र सत्यार्थी, मजीद अली, अनिल कुमार, अजय कुमार, सुरेश चंद्र, संध्या रानी आदि उपस्थित रहे ।
परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम को श्रद्धांजलि
इगलास में कांशीराम के 15वें परिनिर्वाण दिवस पर तहसील पर कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर रालोद नेता सुरेंद्र सिंह, प्रधान धीरी सिंह, राम सिंह, राकेश कुमार, सत्यवीर सिंह, प्रेमपाल सिंह आदि थे। वहीं लार्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसे जतन चौधरी, रनजीत सिंह बौद्ध, प्रतिभा गौतम, ऐलन कुमार आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, राजकुमार, ज्योति सिंह, हिमांशु, अरुन, मनीष, विशाल, शिवम, शिवानी, मोनिका, राजबाला, तनू, प्रियांशू, राधा, आकाश आदि थे।