महिला की सिर कूचकर हत्‍या, कौशांबी में तालाब किनारे झाड़ियों में फेंका शव, शिनाख्‍त नहीं हुई

harshita's picture

RGA न्यूज़

कौशांबी में सरायअकिल के मोहम्दाबाद का मजरा ईशूपुर स्थित तलरी तालाब के निकट झाड़ियों में एक 35 वर्षीय महिला का शव पड़ा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। महिलाओं ने शव पड़े होने की खबर गांव तक पहुंचाई तब दोनों गांव के लोगों मौके पर जमा हो गए।

कौशांबी के सराय अकिल स्थित तालाब किनारे झाडि़यों में महिला का शव बरामद हुआ। महिला की हत्‍या की गई है।

प्रयागराज, यूपी के कौशांबी जनपद के सरायअकिल थाना क्षेत्र में महिला का रक्‍तरंजित शव मिला। ग्राम सभा मोहम्दाबाद के ईशूपुर मजरा स्थित तलरी तालाब के समीप रविवार को ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। करीब 35 वर्षीय महिला की शिनाख्‍त की पुलिस ने कोशिश की लेकिन ग्रामीण उसे पहचान नहीं सके। सिपर पर घाव के निशान मिलने से ईंट से कूंच कर हत्या का अनुमान लगाया गया।

शव के पास खून से सनी ईंट बरामद

सरायअकिल के मोहम्दाबाद का मजरा ईशूपुर स्थित तलरी तालाब की तरफ रविवार को महिलाएं गई हुई थीं। इसी बीच झाड़ियों में एक 35 वर्षीय महिला का शव पड़ा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। महिलाओं ने शव पड़े होने की खबर गांव तक पहुंचाई तब दोनों गांव के लोगों मौके पर जमा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला का सिर ईंट से कूंचा गया था। खून से सनी ईंट भी घटनास्थल पर पड़ी मिली ह

पुलिस तहकीकात कर रही है

महिला नीला हरा और पीला रंग की छीट दार साड़ी और भूरा रंग का ब्लाउज पैरों में सैंडिल व बिछिया और पायल पहने हुए थी। लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए लोगों से काफी समय तक प्रयास किया। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पुलिस छानबीन कर रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल हुई है।

मां-बेटी की संदेहास्पद मौत पर दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़ जिले में लालगंज कोतवाली के अलीपुर गांव में 8 अक्टूबर को दोपहर गांव निवासी रामकिशोर साहू की इकलौती बेटी ममता (25) का शव फंदे से लटकता मिला था। वही उसकी एक माह की बेटी भी चारपाई पर मृत मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम बेटी की मौत गला दबने से व ममता की फांसी से होना कहा गया। इसके बाद मृतका के पति मनोज साहू निवासी नवाबगंज थाना क्षेत्र के घूंघुर (लवाना भवानी) ने लालगंज कोतवाली के अलीपुर गांव के पति-पत्नी के खिलाफ जमीन के विवाद में हत्या करने की तहरीर दी। जिस पर लालगंज कोतवाली पुलिस ने दो पर मुकदमा दर्ज किया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.