बाइक फिसलने से सम्भल के संविदा कर्मचारी की मौत, ड्यूटी से घर लौटते वक्त हुआ हादसा

harshita's picture

RGA न्यूज़

बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव दिसौलीगंज के समीप शनिवार देर रात बाइक फिसलने से दातागंज ब्लाक में तैनात सम्भल के संविदा कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया।

बाइक फिसलने से सम्भल के संविदा कर्मचारी की मौत

बरेली, बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव दिसौलीगंज के समीप शनिवार देर रात बाइक फिसलने से दातागंज ब्लाक में तैनात सम्भल के संविदा कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को संविदा कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

सम्भल कोतवाली क्षेत्र के मंडी किशनदास सराय निवासी सपन कुमार पुत्र ओमपाल बदायूं जिले के दातागंज ब्लाक में परिवार रजिस्टर के पद पर संविदा कर्मचारी था। स्वजन के मुताबिक सपन कुमार रोजाना ड्यूटी के लिए घर से सुबह जाकर रात को घर वापस लौटते थे। शनिवार देर रात वह घर के लिए बाइक से लौट रहे थे। उनके साथ में इस्लामनगर निवासी अयूब पुत्र मरगूज भी बाइक पर सवार थे।

बिसौली के गांव दिसौलीगंज के समीप संविदा कर्मचारी की बाइक फिसल गई। जिससे दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भेजा था। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने सपन कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनका साथी अयूब को भर्ती कर लिया।

मृतक सपन पर दो मासूम बच्चे है। सपन कुमार की मौत से बेटा कृष्णा और बेटी काव्या के सिर से पिता का साया उठ गया है। मृतक की पत्नी छाया का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में संविदा कर्मचारी की मौत हो गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। स्वजन की तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.