![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_10_2021-mother_beat_son_with_road_22100673.jpg)
RGA न्यूज़
रायबरेली में मामूली बात से नाराज होकर मां ने गुस्से में बेटे के सिर पर डंडा मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। अचानक हुई घटना से महिला बदहवास हो गई और बेटे से लिपटकर बिलख पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों के बयान दर्ज किए।
रायबरेली, मामूली बात से नाराज होकर मां ने गुस्से में बेटे के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अचानक हुई घटना से महिला बदहवास हो गई और बेटे से लिपटकर बिलख पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों के बयान दर्ज किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में अब तक किसी ने तहरीर नहीं दी है।
यह था मामला : लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे राना मजरे उतरा गौरी गांव निवासी रविशंकर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। उसके दो भाई केरल में प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवारीजन उसे भी बाहर जाकर नौकरी करने का दबाव बना रहे थे। बीमार होने के चलते वह गैर प्रांत जाने को तैयार नहीं था। बताते है कि इसी बात को लेकर लगभग एक सप्ताह से परिवार में कलह चल रही थी। रविवार को उसकी मां कलावती ने रविशंकर को डांटा तो उसने भी जवाब दे दिया। बात बढ़ी और कलावती ने गुस्से में बेटे को डंडा मार दिया, जो उसके सिर पर लग गया। इससे वह गिर पड़ा। इत्तेफाकन हुई घटना में रवी की मौत हो गई। ये बात जब कलावती को पता चली तो वह अपनी गलती पर पछतावा करने लगी। बेटे के शव से लिपटकर रोने बिलखने लगी। गांव की महिलाओं ने किसी तरह उसे संभाला। बार बार यही कहती कि आखिर मैने यह क्या कर दिया। वहीं परिवार में कोह राम मच गया।
सबका दुलारा था रवि: मृतक छह भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था। वह सबका दुलारा था। घटना के बाद परिवारजन रो-रोकर बेहाल है। वहीं मां कलावती बार बार बेहोश हो जाती। युवक की मौत की सूचना पर कोतवाल इंद्रपाल सिंह सेंगर मौके पर पहुंचे। स्वजनों से प्रकरण के बारे में पूछताछ किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में गैर इरादतन हत्या की बात सामने आई है।