सहारनपुर में राकेश टिकैत ने कहा, अजय कुमार मिश्र टेनी की बर्खास्तगी तक जारी रहेगा भाकियू का आंदोलन

harshita's picture

RGA न्यूज़

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा लखीमपुर खीरी में जिस तरह किसानों को खुलेआम कुचला गया है जब तक केंद्रीय राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी को मंत्री पद से हटाकर बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक भाकियू का आंदोलन जारी रहेगा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत।

सहारनपुर, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा लखीमपुर खीरी में जिस तरह किसानों को खुलेआम कुचला गया है, जब तक केंद्रीय राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी को मंत्री पद से हटाकर बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक भाकियू का आंदोलन जारी रहेगा।

रविवार को लखीमपुर खीरी से अपने गांव सिसौली जाते हुए भारतीय किसान यूनियन के पूर्व मंडल महासचिव वरिष्ठ नेता चौधरी जगपाल सिंह के यहां ठहरे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भाकियू कार्यकर्ताओं का आभार जताया कि वे किसानों की समस्याओं के लिए जो भी धरने आंदोलन चल रहे हैं। उसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं किसानों की ताकत ही भारतीय किसान यूनियन की ताकत है आज भारतीय किसान यूनियन लगातार किसानों की समस्याओं के साथ-साथ अन्य जन समस्याओं  के समाधान के लिए भी आंदोलन कर रही है।

उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है पिछले एक  वर्ष से दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है लेकिन कृषि कानून को केंद्र सरकार नहीं हटा रही है लेकिन जब तक काला कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता धरना जारी रहेगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा लखीमपुर खीरी में किसानों की खुलेआम कुचलकर हत्या कर दी गई केंद्र व प्रदेश सरकार आंखें बंद कर किसानों की  हत्याओं को देख रही है, जब तक केंद्रीय राज्यमंत्री अरविंद सिंह टेनी को मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक भाकियू का आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा लखीमपुर खीरी में मर्तक किसानों की अस्थियों की कलश यात्रा प्रत्येक मंडल में ले जाई जाएगी और किसानों के लिए न्याय की मांग की जाएगी। इससे पूर्व चौधरी जगपाल सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रवक्ता का स्वागत किया गया। उन्होंने चौधरी जगपाल सिंह सहित सभी भाकियू कार्यकर्ताओं से अलग-अलग परिचय लेकर उनसे बातचीत की और संगठन को मजबूत करने के लिए सभी से एकजुट होने की अपील की।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.