![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_10_2021-baccha_22102991.jpg)
RGA न्यूज़
हाथरस रविवार की तड़के इगलास रोड बाईपास के पास झांडियों में एक बैग के अंदर छह माह का मासूम बच्चा पड़ा मिला था। लिखा पढ़ी कराने के बाद एक परिवार बच्चे का उपचार जिला अस्पताल के सीएनसीयू वार्ड में करा रहा है।
इगलास रोड बाईपास के पास झाड़ियों में एक बैग में छह माह का मासूम बच्चा पड़ा मिला था।
हाथरस, रविवार की तड़के इगलास रोड बाईपास के पास झाड़ियों में एक बैग के अंदर छह माह का मासूम बच्चा पड़ा मिला था। लिखा पढ़ी कराने के बाद एक परिवार बच्चे का उपचार जिला अस्पताल के सीएनसीयू वार्ड में करा रहा है। वहीं कोतवाली हाथरस गेट पुलिस बच्चे के स्वजन की तलाश करने के लिए आसपास के जिलों में संपर्क कर रही है।
पिट्ठू बैग में था छह माह का मासूम
गांव जाेगिया निवासी राजकुमार रविवार की सुबह टहलने के लिए गए थे। बाईपास के निकट ही झाड़ियों से एक बच्चे की रोने बिलखने की आवाज पर उनके कदम वहां ठहर गए। झाड़ियों के अंदर देखा तो एक पिट्ठू बैग में छह माह का मासूम बच्चा रो रहा था। राजकुमार बच्चे को अपने घर ले आए और इलाका पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने तब मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। साथ ही खाली बैग को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं राजकुमार के निसंतान भाई गजेंद्र सिंह के सुपुर्द बच्चे को कर दिया। दोपहर बाद बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बच्चे के गले में चोट के निशान पाए गए
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार कौन छह माह के मासूम बच्चे को इस हालत में फेंक गया। रातभर गजेंद्र सिंह का परिवार बच्चे की देखभाल करने के लिए जिला अस्पताल में मौजूद रहा। दूसरे दिन सोमवार को भी बच्चा जिला अस्पताल में उपचार की खातिर भर्ती था। बच्चे के गले पर चोट के निशान पाए गए है। ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे को मृत समझकर कोई वहां फेंक गया है। वहीं गांव में ग्रामीणों के मुंह पर बच्चे को लेकर तरह- तरह की चर्चा है। इलाका पुलिस बच्चे के स्वजन की खोजबीन में लगी हुई है। आसपास के जिलों में भी बच्चे की गुमशुदगी के बारे में पड़ताल की जा रही है। पुलिस को लग रहा है कि किसी दूसरे जिले से इस बच्चे को कोई मरा समझकर फेंक कर चला गया है।