![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_09_2021-indian_railway_22061809_4.jpg)
RGA न्यूज़
राज मंडल की ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल का महिला एस्कार्ट बढ़ाने की तैयारी है। अभी महिला पुलिसकर्मियों की संख्या सीमित होने से वे हर काेच में सवार महिला यात्रियों से संपर्क नहीं कर पाती हैं। और न ही सभी महिला यात्रियों की निगरानी की पर्याप्त व्यवस्था है।
एनसीआर की महत्वपूर्ण ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी व जीआरपी के एस्कार्ट की निगरानी होगी।
प्रयागराज, ट्रेनों के यात्रियाें की सुरक्षा को लेकर रेलवे अब और सजग हो गया है। खासकर ट्रेनों में सफर करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम होंगे। इसके लिए रेलवे ने कवायद भी शुरू कर दी है। पुष्पक एक्सप्रेस में महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले से रेलवे ने सबक ली है। ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने की तैयारी की गई है। इससे यात्री बेफिक्र होकर ट्रेनों में अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
हर कोच में महिला यात्रियों से महिला एस्कार्ट संपर्क नहीं कर पाती हैं
प्रयागराज मंडल की ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल का महिला एस्कार्ट बढ़ाने की तैयारी है। अभी महिला पुलिसकर्मियों की संख्या सीमित होने के कारण वह हर काेच में सवार अकेली महिला यात्रियों से संपर्क नहीं कर पाती हैं। और न ही सभी महिला यात्रियों की निगरानी की पर्याप्त व्यवस्था है। ऐसे में उत्तर मध्य रेलवे के अफसरों ने अब महत्वपूर्ण ट्रेनों में महिला यात्रियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी की है। इसके अलावा जीआरपी के एस्कार्ट को लेकर भी निगरानी शुरू हो गई है
आरपीएफ व जीआरपी जवान कोचों में दो बार गश्त करेंगे
महत्वपूर्ण ट्रेनों में जीआरपी के जवानों की संख्या, महिला सिपाहियों की ड्यूटी को लेकर रिपोर्ट तैयार हो रही है। यात्रियों खासकर महिला यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत ही ट्रेनों में तैनात होने वाले जीआरपी जवानों को निर्देश दिया गया था कि वह भी अपनी रिपोर्ट तैयार करें कि ट्रेन कहां कितनी देर क्यों रोकी गई। सुरक्षा के मद्देनजर अब आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को अलग-अलग कोच में दो बार गश्त करने को कहा गया है।
सुरक्षा जवानों को देनी होगी रिपोर्ट
आरपीएफ और जीआरपी के जवान किस कोच में कितने बजे गए और तब ट्रेन कहां से गुजर रही थी, इसे लेकर जवानों को रिपोर्ट तैयार करनी होगी। महिला यात्रियों की सुरक्षा को रेलवे 'मेरी सहेली' जैसी सुरक्षा टीम को तैनात करने की शुरुआत की थी। अब ‘मेरी सहेली’ में तैनात महिला सिपाहियों की संख्या और बढ़ाए जाने की तैयारी है, जिससे महिला यात्रियों पर नजर रखी जा सके।