![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_10_2021-bfb8850a-74b5-4e41-a458-9a110f11e022_22102952.jpg)
RGA न्यूज़
यूपी के शाहजहांपुर में सोमवार को सुबह उस वक्त लोग भड़क उठे जब धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने कक्षा पांच की छात्रा को कुचल दिया। घटना के बाद जहां ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग गया।
ट्राली से कुचलकर कक्षा पांच की छात्रा की मौत
बरेली, यूपी के शाहजहांपुर में सोमवार को सुबह उस वक्त लोग भड़क उठे जब धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने कक्षा पांच की छात्रा को कुचल दिया। घटना के बाद जहां ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग गया। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी राजेंद्र राठौर की बेटी कंचन सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी बहन अर्चना के साथ साइकिल से पास के गांव नवदिया होरीलाल में पढ़ने जा रही थी। चतुरपुर गांव के पास कठिना नदी पुल पर सामने से आ रही धान से भरी ट्रैक्टर-टाली ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे कंचन पहिये के नीचे आ गई। हादसे के बाद चालक खेतों में भाग गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कंचन के स्वजन को घटना की जानकारी दी।
गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कठिना नदी के पुल पर जाम लगा दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन वह गिरफ्तारी से पहले जाम खोलने को तैयार नहीं हो रहे है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चालक क्षेत्र के ही बताया जा रहा है। उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम को भेजा गया है।