तहसील आंवला में जिला अधिकारी एवं एसएसपी ने संपूर्ण दिवस पर शिकायतें सुनी एवं निस्तारण किया

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली

बरेली 03 अक्टूबर। तहसील आंवला में जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री के0 मुनिराज ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की शिकायतें सुनी। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह में गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें। 
    सम्पूर्ण समाधान दिवस में पट्टे पर कब्जा, आवास विकास, शौचालय अनुदान, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, कर्ज माफी के सम्बन्ध में प्राप्त हुई उन्होने सम्बन्धित विभागों को अपने-अपने अधिकारो को ठीक से निभाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हुई जिसमें 58 में से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों को सही से निस्तारण करे जिससे कि लोगों को अधिकारियों के चक्कर न काटने पडे तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस का लाभ आमजन को शतप्रति मिल सके। 
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार समाधान दिवस में गन्दगी को लेकर काफी शिकायते आयी है जो उचित नही है इसके कारण संक्रामक रोगों के फैलने की सभावना बढ़ती है। उन्होने नगर पालिका के अधिकारियों से कहा जहां गन्दगी दिखे वहां तुरन्त साफ कराया जाये। 
जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 में हमारा जिला पिछड़ा हुआ है। इसमें सुधार की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि आई0जी0आर0एस0 डिफाल्टरों का पिछली बार 27 तथा इस 17 का वेतन रोका गया। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण तत्काल कर दें। डिफल्टर होने की स्थित में उनका वेतन रोक दिया जायेगा। समाधान दिवस में सी0एम0ओ0 डा0 विनीत कुमार शुक्ला, एस0डी0एम0 श्री विष्णु राजा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.