![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_10_2021-03_07_2020-accident_jagran2_20468800_22084606_2.jpg)
RGA न्यूज़
हरदोई जिला के सिविल लाइंस निवासी अतुल पुत्र अवधेश व इसी जिला के बिलग्राम निवासी मृदुल पुत्र शतीश कुमार और लखनऊ के मोहल्ला अलीगंज सेक्टर-1 निवासी अनन्या पुत्री राजेश मिश्रा आगरा में रविवार को हुई यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होने गए थे।
उन्नाव, आगरा में रविवार को हुई यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र-छात्राओं की कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। जबकि छात्रा सहित एक अन्य छात्र घायल हो गया। पुलिस ने उनके स्वजन को सूचना दे शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
हरदोई जिला के सिविल लाइंस निवासी अतुल पुत्र अवधेश व इसी जिला के बिलग्राम निवासी मृदुल पुत्र शतीश कुमार और लखनऊ के मोहल्ला अलीगंज सेक्टर-1 निवासी अनन्या पुत्री राजेश मिश्रा आगरा में रविवार को हुई यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते समय दोनों छात्र अनन्या को लखनऊ छोड़ने जा रहे थे। तभी सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हसनगंज कोतवाली अंतर्गत ताला सरांय के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें तीनों गंभीर घायल हो गए। उन्हें यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस से पीएचसी औरास भेजा। जहां मृदुल को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया और अतुल व अनन्या को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। यूपीडा कर्मियों की सूचना पर पहुंचे हसनगंज कोतवाली प्रभारी ने उनके स्वजन को सूचना देते हुए मृतक मृदुल का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।