मेरठ में थाने के सामने शव रखकर ग्रामीणों का हंगामा, हत्‍यारों की गिरफ्तारी की मांग

harshita's picture

RGA न्यूज़

मेरठ के मवाना में हुई सर्राफ की हत्‍या के मामले में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। बड़ी संख्‍या में ग्रामीणों ने मर्चरी हाउस से थाने पहुंचे और सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने भी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।

मेरठ में सर्राफ हत्‍याकांड को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्‍त आक्रोश है

मेरठ, मेरठ के मवाना में पूठी निवासी सर्राफ की हत्या को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार सुबह फूट पड़ा। मर्चरी हाउस से थाने पहुंचे और सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। हत्यारोपितों का सुराग नहीं लगने पर पुलिस को घेरा तो पीड़ित स्वजन को आर्थिक मदद की मांग भी रखी। पूठी निवासी सर्राफ कपिल सैनी का शव गत दिवस राजवाहे में मिला था। सीने में गोली लगी हुई थी और वह 2 दिन से लापता था।

हत्‍या पर पर्दा डालने की कोशिश

थाना क्षेत्र के गांव खजूरी में सर्राफा की दुकान करता था। ज्वैलरी का बेग, नगदी और बाइक गायब थे। पुलिस ने शव मर्चरी हाउस भेज दिया था। सोमवार सुबह ग्रामीण मर्चरी हाउस से सीधे थाने पहुंचे और सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां कि स्वजन के पहुंचने से पहले ही शव मर्चरी हाउस भेज दिया। पहले हत्या पर पर्दा डालने का प्रयास किया लेकिन गोली लगा फोटो सामने आने पर हत्या की बात कबूल की है।

पुलिस के साथ नोकझोंक

 हत्यारोपितों का सुराग नहीं लगा। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। वहीं, मृतक के स्वजन को आर्थिक मदद की मांग भी की। एसओ का चार्ज देख रहे दारोगा मोहसिन खान ने कहा गुमशुदगी को हत्या की धाराओं में तरमीम कर दिया है और हत्यारों की धरपकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है जल्द ही राजफाश किया जाएगा। सीओ पूनम सिरोही भी पहुंची। लोगों को समझाने की कोशिश की गई।

यह था मामला

मेरठ में पूठी निवासी 27 साल के कपिल सैनी पुत्र प्रीतम सैनी गांव खजूरी में ज्वैलरी की दुकान करते थे। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे वह दुकान जाने के लिए घर से निकले थे। उनके पास लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व नगदी थी। शुक्रवार की देर शाम तक वह घर नहीं लौटे तो स्वजन ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन वह स्विच आफ मिला। दुकान पहुंचे तो लोगों ने बताया कि सुबह से दुकान नहीं खुली है। पत्नी पूजा ने थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। रविवार की शाम को कपिल का शव रजवाहे में किनारे पर पड़ा मिला। मृतक के चचेरे भाई ओमपाल ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा भी किया गया था।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.