![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_10_2021-cricket_tournament_in_meerut_22103257.jpg)
RGA न्यूज़
मेरठ के करन पब्लिक स्कूल में 26 अक्टूबर से नरेंद्र शर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में इसमें मेरठ के सभी स्कूलों की टीमों के आने की संभावना है। तैयारियां चल रही हैं।
मेरठ के करन पब्लिक स्कूल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है
मेरठ, पहले आल इंडिया नरेंद्र शर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट मेरठ के करन पब्लिक स्कूल में किया जा रहा है। करन पब्लिक स्कूल के मैदान में 26 अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू होगा। टूर्नामेंट के चेयरमैन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि नरेंद्र शर्मा स्पोर्ट्स टीचर के साथ-साथ ऑल इंडिया वेट लिफ्टिंग के कोच व ऋषिकुल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक थे। वह मेरठ में बहुत खेलों से जुड़े होने से अपनी प्रतिभा को स्थापित किया। टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर कलर टीशर्ट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की अध्यक्षता अर्चना शर्मा (पत्नी स्व. नरेंद्र शर्मा) करेंगी।
सभी स्कूलों की टीमों की संभावना
आयोजकों ने बताया कि नरेंद्र शर्मा स्पोर्ट्समैन के साथ-साथ खेल के प्रति हमेशा तैयार रहते थे। उनको याद रखने के लिए उनका नाम जिंदा रखने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के सचिव डा. विनीत त्यागी ने बताया कि प्रथम ऑल इंडिया नरेंद्र शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंतर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जाएगा। इसमें मेरठ के सभी स्कूलों की टीमों के आने की संभावना है।
यह सब दिया जाएगा
मेरठ, हापुड़, सहारनपुर,अमृतसर,हरियाणा,नोएडा,दिल्ली आदि से आने की संभावना है। टूर्नामेंट के आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी के साथ साथ सभी टीमों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ मोमेंटो टीमों को कलर टीशर्ट भी दी जाएगी। टूर्नामेंट लीग आधार पर दो वर्गों में खेला जाएगा। जो इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं। वह अपनी एंट्री करन पब्लिक स्कूल के संयुक्त सचिव सुशील त्यागी से करन पब्लिक स्कूल में संपर्क कर सकते हैं। टूर्नामेंट में एंट्री की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।
यह रहे मौजूद
टूर्नामेंट को सफल बनाने में करन पब्लिक स्कूल की चेयरमैन निर्मल सिंह,सीजेडएवी की प्रधानाचार्य डा. अल्पना शर्मा व मेरठ पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विक्रम जीत सिंह का विशेष सहयोग मिल रहा है। टूर्नामेंट के अध्यक्ष पवन तोमर टूर्नामेंट के सहसचिव सुशील त्यागी, डा. मनोज, डा रीमा त्यागी, ठाकुर सर, प्रदीप त्यागी, प्रभात शर्मा, दीपक राणा,प्रवेश डबास, कुमुद त्यागी, वीर पल चौहान, पुनीता त्यागी, सतीश यादव, अनुराग, रजनीश शर्मा, व हरविंदर शर्मा, एसपीओ के सचिव नमन भारद्वाज मौजूद रहे।