बुलंदशहर में ई-रिक्शा चालक की मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप,लगाया जाम, दारोगा और सिपाही सस्‍पेंड

harshita's picture

RGA न्यूज़

 रविवार की रात को बुलंदशहर में मेले की ओर जा रहे एक ई रिक्‍शा चालक को पुलिस ने डांट दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया

बुलंदशहर में पुलिस से पिटाई से ई रिक्‍शा चालक की मौत का आरोप लगाया गया है।

बुलंदशहर, बुलंदशहर के छतारी में गांव चोढेरा निवासी ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। मामले में ग्रामीणों और मृतक के स्वजन ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। सोमवार की सुबह चालक के स्‍वजन ने जाम लगाते हुए हंगामा कर दिया। उधर पुलिस महज डांटने की बात कह रही है। मामला रविवार की रात है, मेले की तरफ जाते पुलिसकर्मियों ने चालक का डांट दिया था। मारपीट में वह बेहोश हो गया था, बाद में उसकी अस्‍पताल में मौत हो गई। इस बीच एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दारोगा ओर सिपाही को निलंबित कर दिया है

थाना क्षेत्र के गांव चोढेरा निवासी गौरी शंकर (40) पुत्र भूप सिंह ई रिक्शा चलाता था। रविवार देर शाम वह ई रिक्शा लेकर जा रहा था। इसी दौरान मेले की तरफ जाते समय पुलिसकर्मियों ने उसे डांट दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट भी की। जिससे वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे लोगों ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे अलीगढ़ के मेडिकल स्वजन ले गए। जहां उपचार के दौरान देर रात ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। जिसकी जानकारी होने पर सोमवार सुबह लोगों का गुस्सा फूट गया। गुस्साए लोगों ने गांव के गेट स्थित मार्ग पर जाम लगा दिया। जानकारी होने पर पूर्व विधायक डिबाई गुड्डू पंडित, समाजसेवी शिवकुमार शर्मा समेत अन्य लोग भी पहुंच गए। मामले में उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। उधर थाना पुलिस का कहना है कि ई रिक्शा चालक को महज डांटा गया था।

पुलिस के खिलाफ जाम

ई रिक्शा चालक की मौत आरोप ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया है। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से गोरी शंकर की मौत हुई है। स्वजन ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पूर्व विधायक गुड्डू पंडित, कांग्रेस के रहमान खान व क्षेत्र के गणमान्य लोग भी कार्रवाई की मांग को लेकर धरनारत हैं। गुड्डू पंडित ने पीड़ित स्वजन को 45 लाख रुपये की आर्थिक मदद, मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी और इंस्पेक्टर तथा पिटाई करने में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा व निलंबन की मांग की है। 

यह बोले एसएसपी

इस मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दारोगा ओर सिपाही को निलंबित कर दिया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया ई-रिक्शा चालक गौरी शंकर हार्ट और टीबी का मरीज था। जांच में पुलिस ने मारपीट नहीं की है। केवल जाम न लगे इसके लिए ई रिक्शा लेकर आगे बढ़ने के लिए कहा गया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.