न्यायालय के निर्देश अनुसार बरेली शहर में चेकिंग

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

बरेली:- सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बरेली शहर में बाइक व फोर व्हीलर गाड़ी की सघन चेकिंग की गई मंडल प्रभारी RTOजयशंकर तिवारी के नेतृत्व में मंडल के सभी  एआरटीओ एआरटीओ ने बरेली शहर में helmet seat belt ना होने के कारण उन्होंने पीलीभीत रोड पवन विहार और गाधी उद्धान पर चालान काटे और लोगों को बताया कि आप अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर लगाएं यह अभियान हर बुधवार को हेलमेट दिवस के रूप में मनाया जाएगा उन्होंने कहा यातायात का पालन ना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी बरेली के Aआरटीओ उदयवीर सिंह बदायूं की Aआरटीओ सोहेल खान पीलीभीत के Aआरटीओ अमिताभ राय शाहजहांपुर के  Aआरटीओ मनोज प्रसाद वर्मा जी भी उपस्थित रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.