![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़
बरेली:- पुलिस लाइन में आईजी बरेली ने की प्रेस वार्ता दिनांक 26 9 2018 की रात्रि में थाना सीबीगंज की चौकी परसा खेड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह आरक्षी संजीव कुमार के रात्रि गश्त कर रहे थे मध्य रात्रि में रोड नंबर 4 प्लाईवुड फैक्ट्री के सामने टी यूलिया की ओर से एक संदिग्ध पिक अप गाड़ी आती दिखाई दी जिसे इशारा देकर रुकने को कहा गया किंतु पिकअप चालक द्वारा गाड़ी ना रोक कर गाड़ी की गति को बड़ा कर भागने लगा जिसके बाद पुलिस द्वारा उपरोक्त पिकअप गाड़ी का पीछा किया गया तथा फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास रोकने का प्रयास किया गया तो पिकअप सवार व्यक्तियों द्वारा आरक्षी के सिर पर लोहे की राड मारकर घायल कर देने के उपरांत मौके से गाड़ी लेकर भाग गए घायल आरक्षी संजीव कुमार की अस्पताल जाते समय मृत्यु हो गई इस सनसनीखेज घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा श्री मुनिराज जी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली को शीघ्र खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था श्री डीके ठाकुर पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली एवं श्री मुनिराज जी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के पर्यवेक्षण मिश्री अभिनंदन सिंह पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली श्री रमेश कुमार भारतीय पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद बरेली एवं श्री कुलदीप कुमार पुलिस उपाधीक्षक अपराध के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व सी बी गंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 3 10 2018 को घटना कार्य करने वाले तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आला कत्ल लोहे की रॉड घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी व दो तमंचा 315 बोर तीन अगर जिंदा कारतूस एक एक चाकू एक तमंचा व 3 मोबाइल बरामद किए गए पूछताछ करने पर गिरफ्तार व्यक्तियों तौफीक परवेज सारे जली उर्फ वकील ने बताया कि हम लोग गौ तस्करी का काम करते हैं तथा रोज की तरह उस दिन भी हम अपने एक अन्य साथी शहजाद के साथ पिकअप गाड़ी में वह वंशीय पशुओं को लेकर रामपुर जा रहे थे परसा खेड़ा चौकी के पास से गुजरने पर पुलिस ने हमें रुकने का इशारा किया किंतु हमारे द्वारा गाड़ी ना रोकने पर पुलिस ने मारा पीछा करना शुरू कर दिया टोल प्लाजा पर जाम होने के कारण हम नहीं गाड़ी को थोड़ा पहले रोक लिया जिस पर एक सिपाही व गोगा जी सैंटरो कार से उतरकर हमें पकड़ने के लिए हमारी तरफ आगे बढ़े ड्राइवर साइड पर सिपाही द्वारा हमें लड़का और पर रुकने के लिए कहा जिससे हम घबरा गए जब सिपाही ने शीशा खोलने के लिए कहा तो हमने एक राय होकर लोहे की रॉड से सिपाही कैसे पर हमला किया जिससे वह घायल हो कर तुरंत गिर पड़ा वह हम लोगों द्वारा गाड़ी को वापस मोड़ कर देहात के रास्ते से होकर रामपुर भाग कर आ गए सावेज उस वकील हमें पुलिस से बचाने का कार्य करता है तथा इसके बदले में हम लोगों के द्वारा इसे पैसा दिया जाता है शावेज के अलावा जनपद बरेली से गाड़ी को पास कराने की जिम्मेदारी पुरुषोत्तम उर्फ पंडित और अनुज व उसका भाई मनोज शर्मा की रहती है जिसके एवज यह लोग हम लोगों से 25 00 रुपए प्रति गाड़ी लेते हैं मनोज शर्मा होमगार्ड विभाग में कंपनी कमांडर के पद पर है तथा स्वयं को पत्रकार भी बताता है परसाखेड़ा चौकी के सामने से निकलने के दौरान अभियुक्त गण पुरुषोत्तम शर्मा के लगातार संपर्क में थे तथा पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा गाड़ी को ना रोकने व लगातार भगा के रहने की सलाह दी गई थी इनका एक अन्य साथी फरीद उर्फ बाबा है जो बरेली से रामपुर तक हाईवे पर गाड़ी पास कर आता है इसके एवज में किया भी 250 0 रुपए प्रति गाली देता है