![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_09_2021-corona_virus_2_22049775_4.jpg)
RGA न्यूज़
आगरा में पहले जहां हर दिन आठ से 10 हजार जांचें हो रही थीं वह अब घटकर 1000-1200 रह गई हैं और इतनी जांचों के बीच कोरोना वायरस का कोई नया केस नहीं पाया जा रहा है। अब तक 25298 लोग यहां स्वस्थ हो चुके हैं
आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस चार हैं।
आगरा, एक दौर वो भी था, जब आगरा में हर दिन आठ से 10 हजार लोगों की रोजाना कोरोना वायरस जांच हो रही थी और उनमें से बड़ी संख्या संक्रमितों की निकल भी रही थी। अब एक अक्टूबर से कोरोना मुक्त घोषित होने के बाद जांचों की संख्या में कमी आई है, वहीं नए केस भी बहुत कम रिपोर्ट हो रहे हैं। तीन-चार दिन में एक मामला सामने आ रहा है। सोमवार को करीब 1000 लोगों की जांच की गई, इनमें से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है लेकिन कोई पुराना भी ठीक नहीं हुआ है। ऐसे में आगरा में एक्टिव केस चार पर बरकरार हैं। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25760 हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 458 है। आगरा में अब तक कुल 25298 लोग स्वस्थ हुए हैं। सोमवार तक 1834825 लोगों की जांच की जा चुकी है। रविवार तक 1833715 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। सोमवार को एक दिन में कुल 1110 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर घटकर 98.20 फीसद पर आ गई है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
अक्टूबर में ये है आगरा का हाल
01 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
02 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
03 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
04 अक्टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25757, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
05 अक्टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25758, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
06 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25758, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
07 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25758, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
08 अक्टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25759, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
09 अक्टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25760, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
10 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25760, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
11 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25760, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।