![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_10_2021-allahabaduniversity_22105886.jpg)
RGA न्यूज़
नए सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। साथ ही प्रवेश पत्र भी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आफलाइन और आनलाइन मोड में होने वाली प्रवेश परीक्षा पांच राज्यों के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी।
एयू के लिए प्रवेश परीक्षा पांच राज्यों के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी।
प्रयागराज, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संघटक कालेजों में नए सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। साथ ही प्रवेश पत्र भी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आफलाइन और आनलाइन मोड में होने वाली प्रवेश परीक्षा पांच राज्यों के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 18 से 30 अक्टूबर के बीच आयोजित कराई जाएगी। विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कुल 97389 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। यह जानकारी प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रोफेसर आशीष सक्सेना और निदेशक प्रोफेसर आइआर सिद्दीकी ने दी।
18 अक्टूबर
प्रोफेसर सक्सेना ने बताया कि 18 अक्टूबर को पहली पाली में आनलाइन मोड में सुबह 9:30 से 11:40 बजे के बीच बीएड, एमए इन फिल्म थिएटर और एप्लाइड जियोलाजी तथा दूसरी पाली 12:30 से 01:30 बजे के बीच एमबीए बिजनेस मैनेजमेंट/एमबीएआरडी, एमएससी इन बायोइनफारमेटिक्स, एमएससी एग्रीकल्चरल साइंस (एग्रीकल्चरल केमेस्ट्री एंड सोल साइंस) , एमएड और एमएससी बायोटेक्नोलाजी की प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी
20 अक्टूबर
पहली पाली में एमएससी एग्रीकल्चरल साइंस (एग्रीकल्चरल जूलाजी एंड एंटामोलाजी), एमटेक इन अर्थ सिस्टम साइंस, एमएफए, एमएससी इन टेक्सटाइल एंड एपीरियल डिजाइनिंग, एमएससी बायोकेमेस्ट्री और एमएससी इन मैटेरियल साइंस तथा दूसरी पाली में एमएससी इन एग्रीकल्चरल साइंस, एमपीएड, एमएससी इन इनवायरमेंटल साइंस, एमएससी इन डिजाइन एंड इनोवेशन इंन रूरल टेक्नोलाजी, एमए वुमेन स्टडीज और मास्टर इन डेवलपमेंट स्टडीज की परीक्षा होगी। इसके अलावा 20 को ही पहली पाली में दोनों मोड में स्नातक के तहत बीएससी मैथ व बीएससी बायो और दूसरी पाली में बीकाम और बीएससी होम साइंस की परीक्षा होगी
21 अक्टूबर
पहली पाली में दोनों मोड में बीए, बीएफए तथा दूसरी पाली में बीएएलएलबी, एलएलएम और एमकाम की प्रवेश परीक्षा होगी।
22 अक्टूबर
पहली पाली में बीए इन मीडिया स्टडीज, बीवोक इन मीडिया प्रोडक्शन और एमएससी फूड टेक्नोलाजी तथा दूसरी पाली में बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलाजी, फाइव इयर इंटीग्रेटेड यूजी एंड पीजी फूड टेक्नोलाजी प्रोग्राम, एमए इन मास कम्युनिकेशन और एमएससी इन फूड न्यूट्रीशियन की प्रवेश परीक्षा होगी।
23 अक्टूबर
पहली पाली में मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन और बीए इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलाजी तथा दूसरी पाली में बीसीए, फाइव इयर इंटीग्रेटेड बीसीए एंड एमसीए (डाटा साइंस), बीवोक डिग्री प्रोग्राम इन साफ्टवेयर डेवलपमेंट, पीजीडीसीए और एमवोक इन मीडिया स्टडीज की परीक्षा होगी।
29 और 30 अक्टूबर
29 को पहली पाली में दोनों मोड में पीजीएटी-1 के तथा 30 को पहली पाली में एलएलबी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।