RGA न्यूज़
बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के वार्ड-5 में स्थित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड में सोमवार देर रात चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने लॉकर की तरफ की दीवार काट कर चोरी का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। सुबह जब बैंक कर्मी बैंक पहुँचे तो सामान बिखरा।
बदायूं से बड़ी खबर, सहकारी बैंक में लॉकर की दीवार काटकर चोरी का प्रयास, अफसरों के उड़े होश
बरेली, यूपी के बदायूं में चोरो ने सहकारी बैंक में लॉकर की दीवार काटकर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन किन्ही कारणों के चलते वह अपने मंसूबाें में कामयाब नहीं हो सके। मामला बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के वार्ड-5 में स्थित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड का है। जहां सोमवार देर रात चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने लॉकर की तरफ की दीवार काट कर चोरी का प्रयास किया। सुबह जब बैंक कर्मी बैंक पहुँचे तो सामान बिखरा और लॉकर की तरफ की दीवार टूटी देख उनके होश उड़ गए। सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।