मेरठ में विधान परिषद समिति ने विकास कार्यों का सच परखा, समीक्षा करके दिए निर्देश

harshita's picture

RGA न्यूज़

 विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति सोमवार की रात को मेरठ पहुंची गई थी। समिति ने मंगलवार को सबसे पहले अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। इसके बाद जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक का दौर अभी जारी रहेगा

मेरठ में मंगलवार को विधान परिषद समिति ने अफसरों संग मीटिंग क

मेरठ, विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति 11 अक्टूबर को मेरठ पहुंची। रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को समिति ने विकास भवन के सभागार में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही अन्य तमाम विधान मंडल सदस्य द्वारा अधिकारियों को लिखे गए पत्रों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा कर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

सर्किट हाउस में बैठक

विधान मंडल समिति 11 अक्टूबर को मेरठ पहुंची। सबसे पहले समिति ने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। बैठक में समिति अधिकारियों से विकास कार्यों की जानकारी ली, साथ ही विधान मंडल सदस्यों द्वारा लिखे गए पत्रों पर हुई कार्रवाई की सत्यता भी जांच की और निर्देशित किया। मंगलवार को समिति अधिकारियों के साथ विकास भवन स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

निर्देशों का पालन कराया जाएगा

बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए कार्यों, पर्यटन विभाग द्वारा किए गए कार्यों, सिंचाई विभाग द्वारा किए गए विकास कार्य, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराए गए विकास कार्य, पंचायती राज विभाग द्वारा कराए गए कार्य के साथ ऊर्जा विभाग द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई और सुधार के लिए निर्देशित किया। समिति के सभापति राजपाल कश्यप की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सदर विधायक रफीक अंसारी वे संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। शशांक चौधरी ने बताया कि समिति द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए सुझाव पर निर्देशों का पालन कराया जाएगा।

रात में पहुंच गई थी समाधिकार समिति

गौरतलब है कि सोमवार की रात को विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति मेरठ पहुंच गई थी। समिति को मंगलवार को विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करनी थी। समिति द्वारा जारी एजेंडे के मुताबिक समिति विधान परिषद और विधानसभा सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों को भेजे गए प्रस्तावों तथा पत्रों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। कार्यवाहक अध्यक्ष लाल बिहारी यादव की अध्यक्षता में समिति के कई सदस्य रात में यहां मेरठ पहुंच गए थे। मेरठ पहुंचने पर समिति सदस्यों का प्रशासनिक अफसरों ने स्वागत किया।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.