उन्नाव में टेंपो पलटने से दौड़कर चढ़ रहा मिस्त्री हादसे का हुआ शिकार, लापरवाही में गई जान, पांच घायल

harshita's picture

RGA न्यूज़

 
बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मुहल्ला गोंडा टोला निवासी सौरभ गुप्ता टेंपो मिस्त्री था। बुधवार सुबह क्षेत्र के गांव सुरसेनी में टेंपो की मरम्मत करने गया था। लौटते समय गांव के सामने ही लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर आ रहे टेंपो पर दौड़कर बैठने लगा।

उन्नाव, दौड़कर चढ़ते समय चलती टेंपो अनियंत्रित होकर पलटने से मिस्त्री की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक हरदोई जिले का भी व्यक्ति शामिल है। 

बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मुहल्ला गोंडा टोला निवासी सौरभ गुप्ता टेंपो मिस्त्री था। बुधवार सुबह क्षेत्र के गांव सुरसेनी में टेंपो की मरम्मत करने गया था। लौटते समय गांव के सामने ही लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर आ रहे टेंपो पर दौड़कर बैठने लगा। चालक ने पीछे देखा तो स्टीयङ्क्षरग व्हील से उसका नियंत्रण छूटने से टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार सौरभ, उन्नाव के औरास थानाक्षेत्र के पन्नापुर निवासी कांती देवी पत्नी ओमप्रकाश, थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी रेशमा पत्नी मो. इस्लाम, कन्हऊ निवासी राम नरेश, उनकी 17 वर्षीय बेटी सलोनी, हरदोई के मल्लावां थानाक्षेत्र के नारायनमऊ निवासी नत्थालाल के पुत्र परशुराम घायल हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। वहीं, परशुराम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सौरभ की पत्नी वर्षा व मां राधिका का रो-रोकर हाल खराब रहा। पत्नी ने बताया कि आठ माह की बेटी गुडिय़ा है। उधर, घटना के बाद चालक टेंपो छोड़कर मौके से भाग गया। कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण ङ्क्षसह ने बताया कि क्षतिग्रस्त टेंपो कोतवाली में खड़ा कराकर जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.