नवरात्र में इलेक्ट्रानिक उपकरणों की बिक्री से कपंनियां मालामाल

harshita's picture

RGA न्यूज़

स्कूल कालेज खुलने से लैपटाप मोबाइल की मांग में आई तेजी

नवरात्र में इलेक्ट्रानिक उपकरणों की बिक्री से कपंनियां माल

लक्ष्मी कृपा ----

- स्कूल, कालेज खुलने से लैपटाप, मोबाइल की मांग में आई तेजी

- गर्मी देर तक खिचने की वजह से एसी की भी खूब है डिमांड

कानपुर : नवरात्र में इलेक्ट्रानिक उपकरणों की बेतहाशा बिक्री से इन्हें बनाने वाली कंपनियां व बेचने वाले दुकानदार मालामाल हो गए हैं। लैपटाप और मोबाइल की बिक्री में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। स्कूल, कालेज खुलने और इंजीनियरिग कालेज की काउंसिलिग शुरू होने की वजह से इनकी मांग में 25 से 30 फीसद वृद्धि हुई है। गर्मी का सीजन लंबा खिचने से एसी भी खूब खरीदे जा रहे हैं।

नवरात्र से दीपावली के बीच का इलेक्ट्रानिक बाजार चमक गया है। सबसे ज्यादा मांग 30 हजार से एक लाख रुपये की रेंज वाले लैपटाप की है। ज्यादातर इनके खरीददार वे हैं जिनके बच्चे अभी आनलाइन कक्षाएं कर रहे हैं। मोबाइल की बिक्री भी 15 से 20 फीसद तक बढ़ी है। कारोबारियों के मुताबिक इंजीनियरिग कालेज खुलने के बाद लैपटाप व मोबाइल की मांग और बढ़ेगी। सर्दियों का सीजन करीब आने से कंपनियों ने एसी की कीमतें घट दी हैं। सेल लगने से ग्राहक इसका फायदा उठा रहे हैं। सर्दियों को देखते हुए गीजर, एयर ब्लोअर, रूम हीटर भी ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। एलईडी, वाशिग मशीन और फ्रिज हमेशा की तरह इस बार भी सदाबहार हैं।

-----------

कैश बैक, लकी ड्रा योजनाएं बढ़ा रही बिक्री

शोरूम में कैश बैक और गिफ्ट योजनाएं ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। इलेक्ट्रानिक उपकरणों के कांबो पैक पर छूट से भी एक साथ खरीदारी का लाभ मिल रहा है। इसका लाभ सबसे ज्यादा उन परिवारों को मिल रहा जिनके यहां आने वाली सहालग में शादी विवाह है। फाइनेंस कंपनियां भी बिक्री बढ़ाने में मदद कर रही हैं।

--------------

यह है रेंज

उपकरण रेंज

वाशिग मशीन 6500-50,000

एयर कंडीशनर 23,000-80,000

एलईडी 7000-1,50,000

गीजर 3500-15,000

ओवन 5000-40,000

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.