बिजनौर में सड़क किनारे बैठा था गुलदार, बाइक सवार दंपती पर किया हमला, जानिए फिर क्‍या हुआ

harshita's picture

RGA न्यूज़

बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र के गांव मंडौरा जट निवासी वीरेंद्र पत्नी के साथ बाइक से हल्दौर से अपने गांव जा रहा थे । बाइक चालक के अनुसार हल्दौर-दारानगर गंज मार्ग पर गांव नूनूपुरा के निकट रजवाहे के पास एक गुलदार सड़क किनारे पहले से ही घात लगाए बैठा था

बिजनौर में गुलदार की आमद से ग्रामीणों में दहशत

बिजनौर, पैजनिया क्षेत्र के गांव ननूपुरा के निकट एक गुलदार ने बाइक सवार दंपती पर हमला कर दिया। दंपती ने आक्रामक गुलदार से बामुश्किल जान बचाई। इसके बाद गुलदार ने कई राहगीरों पर हमला कर उन्हें घायल करने का भी प्रयास किया। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

गुलदार की आमद से ग्रामीणों में दहशत

हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव मंडौरा जट निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी पूजा देवी के साथ मंगलवार देर शाम करीब आठ बजे बाइक से हल्दौर से अपने गांव जा रहा था। बाइक चालक वीरेंद्र के अनुसार हल्दौर-दारानगर गंज मार्ग पर गांव नूनूपुरा के निकट रजवाहे के पास एक गुलदार सड़क किनारे पहले से ही घात लगाए बैठा था। इसी दौरान गुलदार ने गुर्राते हुए बाइक सवार दंपती पर झपट्टा मारा। चालक ने तीव्र गति से बाइक दौड़ाकर गुलदार से पीछा छुड़ाया। कुछ देर बाद गांव मंडौरा जट निवासी दीपू हल्दौर से पैदल अपने गांव लौट रहा था। गुलदार ने उस पर भी हमला करने का प्रयास किया। दीपू को गुलदार के साथ उसके दो शावक भी दिखाई दिए। किसी तरह जान बचाकर गांव पहुंचे दीपू ने ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से जंगल में ङ्क्षपजरा लगाकर गुलदार को पकड़वाए जाने की मांग की है। वन विभाग के रेंजर वीरेंद्र सिंह बोहरा का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जानकारी के बाद जंगल में पिंजरा लगवाकर गुलदार को पकड़ा जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.