स्मार्ट बरेली में स्मार्ट तरीके से बच्चों को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत किया जागरूक 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली

बरेली: आज जनता इंग्लिश इंटर कॉलेज नकटिया बरेली में परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम 'सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम' 1.10.2018 से 31.10.2018 के तहत आज विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आर.टी.ओ.श्री  जय शंकर तथा पी.टी.ओ. श्री अनिल सक्सेना जी ने बच्चों को सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों से 18 साल से पहले बाइक न चलाने हेलमेट का प्रयोग करने,तथा लाइसेंस के बिना ड्राइविंग न करने की अपील की ।
आज के युवा  सबसे ज्यादा मोबाइल यूज करते हैं उनको स्मार्ट तरीके से  वीडियो दिखा कर जागरूक किया कि किस तरह हमारी थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।
बच्चों को सड़क पर  हैड फ़ोन का यूज़ करते हुए गाने सुनने हुए जाने के खतरों को डिजिटल माध्यम से अवगत कराया साथ ही उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने माता-पिता तथा रिश्तेदारों को भी नियमों का पालन करने के लिए कहें  और उनको बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट प्रयोग वाहन न चलाने को कहें तथा उनको ये भी बतायें कि पापा की 1 छोटी सी लापरवाही से उनके बच्चों के जीवन पर क्या असर पड़ता है उनकी सुरक्षा 1 बच्चे के लिए कितनी ज़रूरी है । 
श्री अनिल जी ने बच्चों के सवालों के जवाब दिए तथा उन्हें सड़क चिन्हों से भी अवगत कराया। साथ ही सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से पर बचने की बजाए पीड़ित व्यक्ति जल्द से जल्द  अस्पताल पहुँचाने की अपील की। 
बच्चों ने भी प्रश्न के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री इक़बाल सर ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई तथा विद्यालय के डायरेक्टर श्री काशिफ रज़ा ने आर टी ओ श्री जयशंकर तथा पीटीओ श्री अनिल सक्सेना का आभार व्यक्त किया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.