आधी रात नगर की सड़कों पर पैदल निकले एसपी, परखी सुरक्षा व्‍यवस्‍था 

harshita's picture

RGA न्यूज़

पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार राम नवमी धनतेरस दीपावली गोवर्धन पूजा आदि के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही। इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार की रात को सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र मे पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

पुलिस अधीक्षक ने बुधवार की रात को शहर क्षेत्र मे पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

हाथरस, अधीक्षक द्वारा आगामी त्‍योहार राम नवमी, धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा आदि के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही। इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार की रात को सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र मे पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा एवं व्यापारियों से वार्ता कर जानी उनकी सकुशलता पूछी।वाल, 

एसपी ने व्‍यापारियों को सुरक्षा का अहसास कराया

बुधवार की देर रात्रि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आगामी त्‍योहार के दौरान जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मय समुचित पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्‍त किया। व्यापार मण्डल के लोगो के साथ हाथरस शहर क्षेत्र के सासनी गेट चौराहा, कमला बाजार, सर्राफा बाजार, हलवाई खाना, घंटाघर, रामलीला मैदान आदि मुख्य बाजारों/स्थानों में पैदल गस्त किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र के मुख्य बाजारो/स्थानो पर भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा गस्त के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु लगायी गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों व व्यापारियों से वार्ता कर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा आगामी त्यौहारो को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी।

बिना सोचे समझते किसी भी पोस्‍ट को फारवर्ड या शेयर न करें

बताया गया कि इंटरनेट मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें । बिना सोचे समझे कोई ऐसी पोस्ट फारवर्ड या शेयर न करें। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना वायरस के बचाव हेतु जागरुक करते हुये शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशो का पालन कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहारों के दृष्टिगत शहर मे सतर्क दृष्टि रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी को निर्देश दिए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.