RGA न्यूज़
कुपोषण को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है। अब कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के परिवारों के राशन कार्ड व मनरेगा जाब कार्ड बनाए जाएंगे। शासन स्तर से इसको लेकर आदेश आ गया हैं। इसके बाद से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने पहल शुरू कर दी है।
अब कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के परिवारों के राशन कार्ड व मनरेगा जाब कार्ड बनाए जाएंगे।
अलीगढ़, कुपोषण को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है। अब कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के परिवारों के राशन कार्ड व मनरेगा जाब कार्ड बनाए जाएंगे। शासन स्तर से इसको लेकर आदेश आ गया हैं। इसके बाद से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने पहल शुरू कर दी है। सितंबर महीने की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कुल 6905 बच्चे अतिकुपोषित व 24716 कुपोषित हैं। ऐसे में अब इन सभी के मनरेगा जाब कार्ड और राशन कार्ड बनाने की तैयारी गई है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने इसके लिए जिला पूर्ति कार्यालय में समन्वय बनाना शुरू कर दिया हैं। ऐसे में संभावना है कि नवंबर तक यह राशन कार्ड बन जाएंगे।
नौनिहाल व गर्भवती महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार ने बताया कि सरकार देश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। नौनिहाल व गर्भवती महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं चला रखी हैं। इसमें राशन वितरण, अन्न प्रासन व गोद भराई प्रमुख रूप से शामिल हैं। अब शासन स्तर इनमें से ऐसे बच्चे, जिनके परिवार के पास राशन कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड नहीं हैं। उनको यह दोनों कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से कराए सर्वे में सितंबर में कुल 6905 बच्चे अति कुपोषित, 24716 कुपोषित, 409 गंभीर अति कुपोषित पाए गए हैं। अब इनमें से ऐसे बच्चों की तलाश हो रही है, जिनके परिवार के पास राशन कार्ड और मनरेगा जाब कार्ड नहीं हैं। प्राथमिकता के आधार पर इन नौनिहालों के स्वजन के जाब कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में इसके लिए सर्वे शुरू दिश
17 तक राशन लेने का मौका
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले में राशन वितरण जारी है। पांच से इसकी शुरुआत हुई थी। 15 अक्टूबर तक इसका वितरण होना था, लेकिन अभी बड़ी संख्या में कार्ड धारक राशन से वंचित रह गए हैं। ऐसे में प्रशासन नेअब इसकी तिथि बढ़ा दी है। अब जिले में 17 अक्टूबर तक मुफ्त राशन का वितरण होगा। जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने इसकी पुष्टि की।