
RGA न्यूज़ संवाददाता अमरजीत सिंह
बरेली:- महिला की करंट लगने से मृत्यु बरेली पुरानी पुलिस लाइन मैं करतार सिंह यादव पत्नी मृतका रुचि यादव रहते हैं बताया जाता है रुचि यादव के दो बच्चे हैं बताया जाता है करतार सिंह यादव अपने गांव बिलारी छुट्टी पर गए हुए थे करतार सिंह पूर्व में इज्जत नगर थाने में 100 नंबर गाड़ी पर थे अब उनकी ड्यूटी बारादरी थाने में है फोन नंबर पर है उनकी बीवी बरेली में थी आज वे नल से कपड़े धो रही थी और कुंडी अंदर से बंद थी अचानक लोहे के जाल में तार टच हुआ और नल में करंट आ गया इससे रुचि यादव चिपक गई और उनकी मौके पर मौत हो गई पड़ोसियों ने जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दबाया तोड़ दिया और देखा रुचि नल के पास पड़ी हुई है वह मर चुकी थी इसकी सूचना बिहारीपुर चौकी में दे दी गई मौके पर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।