एक जगह मिलेंगी 15 विभागों की सुविधाएं, कानपुर के फजलगंज में बनकर तैयार केंद्रीय भवन

harshita's picture

RGA न्यूज़

कानपुर के फजलगंज में केंद्रीय भवन बनकर तैयार है और यहां पर 14 केंद्रीय विभागों के कार्यालयों का संचालन किया जाएगा। 42 करोड़ रुपये से बने भवन के जल्द लोकार्पण कराने की तैयारी की जा रही है। इससे किराये के भवन में संचालित दफ्तरों को अपना भवन मिल जाएगा।

कानपुर देहात में अंबियापुर के पास मालगाड़ी डिरेल।

कानपुर, किराए के भवनों में चल रहे विभिन्न सरकारी विभागों के दफ्तर अब फजलगंज स्थित एक ही भवन में खुलेंगे। उससे जुड़ी सेवाएं लोगों को आसानी से मिल जाएंगी। दीपावली बाद वहां इन विभागों के दफ्तर शिफ्ट होंगे। कुल 15 कार्यालय यहां खुलेंगे। इस भवन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने किया है। लोकार्पण जल्द ही कराया जा सकता है।

शहर में विभिन्न विभागों के दफ्तर किराए के भवन में चल रहे हैं। दफ्तर अलग- अलग जगहों पर होने की वजह से लोगों को दिक्कतें भी आती हैं। खासकर कारोबारियों और उद्यमियों को कुछ ज्यादा ही परेशानी होती है। साथ ही विभागों को किराया भी ज्यादा देना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए ही केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने फजलगंज में 42 करोड़ रुपये की लागत से दो बेसमेंट सहित छह मंजिला भवन का निर्माण किया है। इसके निर्माण का कार्य 2017 में शुरू हुआ था जो अब पूरा हो गया है। वैसे तो इसे 2019 में ही पूरा होना था, लेकिन विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने में हुई देरी और बेसमेंट बनाने के लिए मिट्टी की खोदाई के लिए अनुमति मिलने में हुए विलंब से प्रोजेक्ट में देरी हुई। कोरोना लाकडाउन ने भी इस प्रोजेक्ट की रफ्तार पर ब्रेक लगाया। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने संबंधित विभागों को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने दफ्तर खोल सकते हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.