![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़
बरेली:- मा0 कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री राजेश अग्रवाल एवं जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह ने तहसील सदर के सभागार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम केे अन्तर्गत अन्त्योदय एवं पात्र ग्रहस्थियों के लाभार्थियों को 100 राशन कार्ड एवं उज्जवला योजना के अन्तर्गत 16 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किये ।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेशसरकार के सहयोग से आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला गैस दकनेक्शन, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना, सौभाग्य विद्युत कनेक्शन योजना,स्वच्छ भारत मिशन योजना ऐसी अनेक जनकल्यणकारी योजनाएं चालई जा रही हैं जिसका सीधा लाभ अन्तिम छोर पर बैठे लाभार्थियों को मिल सके। इसी उद्रदेश्य से आज यह शिविर का आयोजन किया गया है जिससे पात्र लाभार्थियेां को राशन कार्ड व गैस कनेक्शन का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत 2 लाख राशन कार्ड बन चुके हैं जो इसी माह में कैम्पों के द्वारा वितरित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लाभार्थियांे के राशन कार्ड छपने के लिये गये हैं। जैसे ही मिलते हैं उनका शत प्रतिशत शीघ्र ही वितरण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि ग्रमीण क्षेत्र में महिलाओं को चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता था जिससे पर्यावरण भी दूषित होता था इससे मुक्ति पाने हेतु महिलाओं की सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन योजना संचालित की गई इस योजना के अन्ंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये हैं। उन्होने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति इस योजना के लाभ्ंा से वंचित रह गये हैं तो उन सभी को योजना का लाभ जरुर दिया जायेगा जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है। यदि कोई लाभार्थी किसी योजना से छूट गये हैं ऐसे लाभार्थियों का सर्वे किया जा रहा है, पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ जरुर मिलेगा। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत पात्र ग्रहस्थ छूट गये हैं उनका सर्वे कराकर पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलायें। इस अवसर पर उपायुक्त खाद्य श्रीमती राजन गोयल, जिला पूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा त्रिपाठी ने अपने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्री एन0पी0 सिंह, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।