संजय कमेटी हॉल में खुसरो सेना ने किया कार्यक्रम

Praveen Upadhayay's picture

संवाददाता अमरजीत सिंह बरेली

बरेली:-  संजय कमेटी हॉल में खुसरो सेना ने किया कार्यक्रम संजय कमेटी हॉल बरेली में एक खुसरो सेना पार्टी सेना पार्टी की गरीब सावधान रैली का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अल्वी शेर अली जाफरी ने अपने अभिभाषण में कहा कि खुसरो सेना किसी जाति बिरादरी धर्म या समुदाय की पार्टी नहीं है बल्कि खासतौर से जरूरतमंदों गरीबों मजलूम बेसहारा तथा गरीबों का मजाक और नहीं होने देंगे अपमान नहीं होने देंगे उपहास नहीं उड़ाने देंगे आजादी के बाद 70 से तमाम सरकारें आई गई देश व प्रदेश की लेकिन किसी भी सरकार ने ईमानदारी से गरीबों का भला नहीं किया इसके वजह उनके सीने पर उनकी गरीबी का उपहास उड़ाया गया क्या एक सिलेंडर में महीने या साल कटेगा क्या कंबल में ठंडी रात गरीब की कट जाएगी हमारे देश के बच्चे जो कल का भविष्य हैं जो हमारी जान है उन्हें एक यूनिफॉर्म देकर बेइज्जत किया 300 में विधवा पेंशन देकर भी अपमानित किया ₹300 देकर छात्र विधि लेकर होनहार छात्रों का अपमान किया सर्वे बेरोजगारी भत्ता दे कर अपमानित किया ₹700 शिक्षक अनुदान देकर 2 शिक्षक देश का निर्माता है उसका अपमान किया जा रहा है सरकार कहती है गरीबों के लिए तमाम सुविधाएं चला रहे हैं अफसोस की बात है पूर्ववर्ती सरकारों ने जातिवाद पर आधारित राजनीति की है कुछ लोग धर्म की आड़ में राजनीति कर रहे हैं जो ना तो समाज के हित में है ना ही देश के हित में है पिछली सरकारों ने जाति विशेष वर्ग विशेष और धर्म विशेष के लोगों का बड़ी मुश्किल से भला किया है खुसरो सेना इस गरीब सावधान रैली के माध्यम से एक संदेश देना चाहती है कि खुसरो सेना उपरोक्त समाज के लोगों का बिना भेदभाव के साथ देगी सभा में कहा कि सरकार अगर गरीबों को गरीब समझती है तो जीएसटी से गरीबों को बाहर रखते तो ऐसा नहीं किया गरीब परिवार को ₹500 देकर सरकार समझती है गरीबी दूर हो गई इसके अलावा शादी के लिए 20000 दे दिए तो सरकार समझती है की शादी हो जाएगी अपने परिवार के सदस्य की शादी करके दिखाएं जिन योजनाओं का वर्तमान सरकार मुखालफत करती थी महंगाई कम करने का वादा जीएसटी ना लगाने का वादा बेरोजगारी कम करने का वादा नोटबंदी करने की मुखालफत करने का वादा एक नहीं इस प्रकार कई योजनाएं हैं और भी हैं जिनसे गरीबों का भला होने वाला तो नहीं लगता रिकॉर्ड रूम बरेली लोकसभा प्रत्याशी फिरोज अली जाफरी ने कहा मैं जनता की सेवा करता रहूंगा और उनके भी जाकर समस्याओं का समाधान करूंगा इस मौके पर राष्ट्रीय सलाहकार बीएन शर्मा मुख्तार अंसारी मौलाना जाकिर सैफी आदि मौजूद रहे़।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.