![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_10_2021-accident_in_mrt_22117198.jpg)
RGA न्यूज़
बिजनौर में मुरादाबाद मार्ग पर शुक्रवार रात एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक में सवार 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि बच्ची समेत तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
बिजनौर में एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई।
बिजनौर, बिजनौर के नूरपुर में मुरादाबाद मार्ग पर शुक्रवार रात ग्राम गोहावर के निकट ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि बच्ची समेत तीन अन्य घायल हो गए। महिला की मौत की सूचना से स्वजन में कोहराम मच गया।
बहन को छोड़ने का रहे थे
गांव नंगली पथवारी निवासी अक्षित उर्फ किन्नू शुक्रवार देर रात अपनी मौसेरी बहन मनीषा निवासी मोहल्ला ब्रह्मपुरी को बाइक से नूरपुर छोड़ने आ रहा था। साथ में उसकी रिश्ते की 25 वर्षीय बहन दीपा पत्नी मनीष निवासी जसपुर व छह वर्षीय बालिका ओजस्वी पुत्री सचिन भी
पुलिस ने शव कब्जे में लिया
जैसे ही बाइक गोहावर के निकट पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दीपा की मौके पर मौत हो गई, जबकि, बच्ची समेत अन्य घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।