![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_09_2021-vacsine_22062420_8.jpg)
RGA न्यूज़
आगरा में कोरोना वायरस के लगातार रिपोर्ट हो रहे नए केसों को देखते हुए अब टेस्टिंग बढ़ा दी गई है हालांकि शनिवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया है वहीं एक पुराना संक्रमित ठीक भी हुआ है।
आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर चार रह गए हैं।
आगरा, कोरोना मुक्त घोषित हो चुके आगरा में एक-दो दिन छोड़कर एक नया केस आ रहा है। इसके चलते यहां टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। हर दिन करीब पांच हजार लोगों की जांच की जा रही है। इनमें से एक केस आना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है लेकिन दुनिया के दूसरे देशों को देखते हुए यह खतरा भी बना हुआ है कि न जाने कब ये संक्रमण दुबारा से जोर पकड़ जाए। आगरा में शनिवार का दिन राहत भरा रहा। नया केस कोई आया नहीं, वहीं एक पुराना ठीक भी हुआ। इससे पहले लगातार तीन दिन तक नए मामले सामने आए थे। शनिवार को एक्टिव केस घटकर चार हो गए हैं। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25763 हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 458 है। आगरा में अब तक कुल 25301 लोग स्वस्थ हुए हैं। शनिवार 1854822 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। शुक्रवार तक 1851353 लोगों की जांच हो चुकी थी। शनिवार को एक दिन में कुल 3469 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर घटकर 98.20 फीसद पर आ गई है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
अक्टूबर में ये है आगरा का हाल
01 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
02 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
03 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
04 अक्टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25757, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
05 अक्टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25758, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
06 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25758, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
07 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25758, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
08 अक्टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25759, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
09 अक्टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25760, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
10 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25760, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
11 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25760, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
12 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25760, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
13 अक्टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25761, 458 की मौत, 25299 लोग हुए ठीक।
14 अक्टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25762, 458 की मौत, 25300 लोग हुए ठीक।
15 अक्टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25763, 458 की मौत, 25300 लोग हुए ठीक।
16 अक्टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25763, 458 की मौत, 25301 लोग हुए ठीक।