RGA न्यूज़
इगलास कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़-मथुरा राजमार्ग पर गंग नहर के पुल पर रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक अलीगढ़ से गांव लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
नगला जंगली थाना गौंडा निवासी रुम सिंह (26) पुत्र डोरीलाल का फाइल फोटो।
अलीगढ़, इगलास कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़-मथुरा राजमार्ग पर गंग नहर के पुल पर रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक अलीगढ़ से गांव लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रुम सिंह (26) पुत्र डोरीलाल निवासी नगला जंगली थाना गौंडा शनिवार को बाइक से गांव लौट रहा था। रास्ते में करीब सायं छह बजे अलीगढ़ रोड गंग नहर पुल पर सामने से आ रही रोडवेज की बस ने युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे एसएसआइ अजब सिंह व एसआइ रामकेश यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड से हुई थी। घटना की सूचना मृतक के स्वजन को दी गई। वहीं बस को पुलिस ने कब्जे में लिया है। कोतवाल रवींद्र कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोेर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। विदित रहे कि मृतक आठ भाई-बहनों में पांचवे नंबर का था और मजदूरी करता था। चार माह पहले भारती निवासी रेवा, एटा से शादी हुई थी। मृतक ने मां-बाप, पत्नी सहित स्वजन को विलखते हुए छोड़ा है।