![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_09_2021-exam11589358317144_22059964_3.jpg)
RGA न्यूज़
जूनियर हाइस्कूल प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक चयन परीक्षा रविवार को जिले में सुबह दस बजे से साढ़ बारह बजे तक 36 केंद्रों पर आयोजित हाेगी। इस परीक्षा में 16491 परीक्षार्थी उपस्थित हाेने की उम्मीद है।
कुछ ही देर में शुरू हाेगी जूनियर हाइस्कूल प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक की परीक्षा
बरेली, जूनियर हाइस्कूल प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक चयन परीक्षा रविवार को जिले में सुबह दस बजे से साढ़ बारह बजे तक 36 केंद्रों पर आयोजित हाेगी। इस परीक्षा में 16,491 परीक्षार्थी उपस्थित रहने हैं
परीक्षा शांति के साथ संपन्न कराई जा सके, इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारी पहले ही कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी रहेगी और स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक केंद्रों पर तैनात कर दिए गए है। जिला प्रशासन के अनुसार परीक्षा केंद्र से 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेग
इन दस्तावेजों के साथ दिया जा रहा प्रवेश
आनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड किए गए दस्तावेजों में फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है। इसके अलावा इन प्रमाण पत्रों में से कोई एक प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य किया है। जिसमें प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर की मूल प्रति या फिर उच्च प्राथमिक स्तर के यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
इन केंद्रों पर आज आयाेजित हाे रही परीक्षा
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि परीक्षा 36 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें एसवी इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, रामभरोसे लाल कन्या इंटर कालेज, इस्लामियां इंटर कालेज, एफआर इस्लामियां इंटर कालेज, बिशप मंडल इंटर कालेज, तिलक इंटर कालेज समेत 36 केंद्र शामिल हैं।
नकलविहीन परीक्षा हो सके इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा के साथ परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।