![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_10_2021-shia_pg_college_22121258.jpg)
RGA न्यूज़
लखनऊ के शिया पीजी कालेज ने शनिवार देर रात सत्र 2021-22 में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए मेरिट सूची जारी कर दी। अभ्यर्थी कालेज की वेबसाइट https//www.shiapgcollege.ac.in पर इसे देख सकते हैं। निदेशक मिर्जा मोहम्मद अबु तैय्यब ने बताया कि काउंसिलिंग की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
शिया पीजी कालेज में जारी हुई एलएलबी की मेरिट लिस्ट।
लखनऊ, शिया पीजी कालेज ने शनिवार देर रात सत्र 2021-22 में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए मेरिट सूची जारी कर दी। अभ्यर्थी कालेज की वेबसाइट https://www.shiapgcollege.ac.in पर इसे देख सकते हैं।प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए जिन अभ्यर्थियों का चयन हो गया है, उन्हें 18 से 23 अक्टूबर तक अपना प्रवेश शुल्क कालेज के एडमिशन पोर्टल https://www.shiapgcollege.ac.in पर आनलाइन मोड या कालेज आकर काउंटर पर डेबिट व क्रेडिट कार्ड एवं कालेज परिसर में एचडीएफसी बैंक का चालान प्राप्त कर उसकी किसी भी शाखा में नकद जमा करना होगा। प्रवेश समिति के निदेशक मिर्जा मोहम्मद अबु तैय्यब ने बताया कि काउंसिलिंग की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
ये है शुल्क
कोर्स शुल्क काउंसिलिंग शुल्क
- एलएलबी ब्याएज (लखनऊ विश्वविद्यालय) : 4135, 200 रुपए
- एलएलबी ब्याएज(दूसरे विश्वविद्यालय) प्रथम सेमेस्टर -4634 -200 रुपए
- एलएलबी गर्ल्स (लखनऊ विश्वविद्यालय) प्रथम सेमेस्टर : 4024 - 200 रुपए
- एलएलबी गर्ल्स (दूसरे विश्वविद्यालय) प्रथम सेमेस्टर -4524, 200 रुपए
ये है मेरिट
- एलएलबी ब्याएज (लखनऊ विश्वविद्यालय) : 80 .8 से लेकर 58 .4 फीसद तक
- एलएलबी ब्याएज (दूसरे विश्वविद्यालय) : 86 .9 से लेकर 70 .6 फीसद तक
- एलएलबी गर्ल्स (लखनऊ विश्वविद्यालय) :76 .8 से लेकर 63 .8 फीसद तक
- एलएलबी गर्ल्स (दूसरे विश्वविद्यालय) : 85 .1 से लेकर 65 .2 फीसद तक
- एलएलबी गर्ल्स (दूसरे विश्वविद्यालय) प्रथम सेमेस्टर -4524, 200 रुपए तक