Oct
12
2018
By Praveen Upadhayay

RGA News
बरेली:- थाना भोजीपुरा पुल के ऊपर दिनांक 11:10 18 को समय 7:20 शाम एक अज्ञात व्यक्ति की अज्ञात वाहन से टकराकर मृत्यु हो गई है जिसको इलाज हेतु एसआरएमएस अस्पताल भोजीपुरा ले जाया गया था वहां पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया अज्ञात मृतक का शव पंचायत नामा की कार्रवाई के पश्चात मोर्चरी बरेली में रखा गया है यदि किसी व्यक्ति को अज्ञात व्यक्ति की पहचान हो तो थाना भोजीपुरा जिला बरेली के सीयूजी नंबर 94 5440 3083 व 97 1942 3822 पर सूचित करने का कष्ट करें
News Category:
Place: