![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News उत्तर प्रदेश चंदौली
पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह* के द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया, बाद परेड निरीक्षण पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एम0टी0 शाखा का निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी एम0टी0 को गाडियों के रख-रखाव व साफ-सफाई सम्बन्धित निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा यू0पी0 100 की गाडियों का निरीक्षण के साथ कार्यरत कर्मियों को समय से पहुचने व जनता से अच्छा व्यवहार करने तथा निष्ठापूर्वक, ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया एंव आदेशित किया गया कि शासन व अधिकारीगण द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पूर्णतः पालन किया जाय किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, पुलिसकर्मियों द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो की सराहना की गयी, UP 100 कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करने के दौरान महोदय द्वारा अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी तथा किसी भी सूचना/घटना पर उस स्थान तक पहुचने में लगने वाले समय को और कम करने हेतु निर्देशित किये। इसके बाद महोदय द्वारा पुलिस लाइन मेस तथा निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया तथा मेस इन्चार्ज को खाना स्वादिष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण बनवाने के लिए कहा गया साथ ही प्रतिसार निरीक्षक को भी आवश्यक निर्देश दिया गया।