यूपी-एमपी सीमा पर क्रैश हुए मिराज विमान के दो टैंक इटावा में गिरे, खेत में किसान हुआ बेहोश

harshita's picture

RGA न्यूज़

मध्य प्रदेश के भिंड जनपद के मन का बाग गांव में वायु सेना का विमान क्रैश हो गया जिसका मलबा सीमावर्ती यूपी के इटावा के गांव में गिरने से दहशत फैल गई। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने आगरा वायुसेना कमान को सूचना दी है।

इटावा के गांव में गिरा वायु सेना के विमान के मलबा।

इटावा, यूपी और एमपी की सीमा पर क्रैश हुए मिराज-2000 के दो पेट्रोल टैंक इटावा में भी गिरे हैं। सहसों थानांतर्गत रघापुरा गांव के सरसों के खेत में सुबह तेज आवाज के साथ दो टैंक आकर गिरे तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई और एक किसान बेहोश हो गया। खेत पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और मौके पर आई पुलिस ने भीड़ को दूर किया। बाद में जानकारी हुई कि मध्य प्रदेश के जनपद भिंड के मन का बाग गांव में वायु सेना का मिराज विमान क्रैश हुआ है और उसका मलबा यहां पर आकर गिरा है। बताया जा रहा है कि विमान के पायलट ने पहले ही सुरक्षित पैराशूट से लैंडिंग कर ली, जिससे वह बच गया है। पायलट का पैराशूट से उतरने का वीडियो भी आसपास के गांवों में वायरल हो रहा है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मध्य प्रदेश पुलिस और वायु सेना को सूचना दी है। मलबे के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मध्य प्रदेश राज्य के सीमावर्ती भिंड जनपद के गांव सटे हुए हैं। गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश के भिंड के मन का बाग गांव में वायु सेना का मिराज विमान क्रैश हो गया। इटावा जनपद सीमावर्ती गांव के लोग भी आसमान में तेज आवाज सुनकर बाहर आ गए और इस बीच सीमावर्ती सहसों थाना क्षेत्र के ग्राम रघापुरा में सरसों के खेत में विमान का मलबा आकर गिरा। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई और घटनास्थल से थोड़ी दूर पर काम कर रहे किसान रामनरेश निवासी आंखडांडा बेहोश भी हो गए। कुछ ही देर में खेत पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर थाना पुलिस भी आ गई और जानकारी पड़ोसी जनपद की पुलिस को भी दी। ग्रामीणों ने रामनरेश को होश दिलाया और अस्पताल 

ग्रामीणों ने बताया कि विमान का मलबा जो खेत में गिरा है उससे पेट्रोल रिस रहा है। दो अलग अलग जगह पर गिरे दोनों पेट्रोल टैंक जैसे प्रतीत हो रहे हैं। दोनों पेट्रोल टैंक 100 मीटर की दूरी पर अलग-अलग गिरे हैं। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं और मलबे के पास भीड़ को जाने से रोक दिया है। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के भिंड जनपद में वायु सेना का मिराज विमान क्रैश हुआ है। उसका मलबा ग्राम रघापुरा में गिरा है, वायु सेना की आगरा कमान को जानकारी दी गई है। वायु सेना अफसर शाम तक गांव पहुंचेंगे और विमान का मलबा लेकर जाएंगे। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.