![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_10_2021-uppsc_recruitment_2021-4_22135965_17322926.jpg)
RGA न्यूज़
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस एसीएफ-आरएफओ 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का खाका तैयार कर लिया है। प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को प्रदेश के 31 जिलों में दो पाली में कराई जाएगी। कुल 1505 केंद्रों पर 691173 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना हैं
यूपीपीएससी की पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ 2021 की प्रारंभिक परीक्षा।
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ यानी सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा, सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी-2021 की प्रारंभिक परीक्षा निर्विघ्न कराने का खाका तैयार कर लिया है। प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को प्रदेश के 31 जिलों में दो पाली में कराई जाएगी। कुल 1505 केंद्रों पर 6,91,173 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना है। इसमें 10 जिलों में तीन सौ से अधिक संवेदनशील केंद्र चिह्नित किए गए हैं। ऐसे केंद्रों पर आयोग की पैनी नजर रहेगी। वहीं आयोग ने परीक्षा से तीन दिन पहले प्रयागराज का एक केंद्र बदल दिया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ-2021 के तहत 554 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें पीसीएस के 538 तथा एसीएफ-आरएफओ के 16 पदों पर भर्ती कराई जाएगी। चिह्नित किए गए संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस-प्रशासन को विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ आयोग के अधिकारी व कर्मचारी भी उक्त केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। पेपर लीक होने की संभावनाओं को खत्म करने के लिए हर केंद्र पर जैमर लगाया जाएगा। परीक्षा के दौरान केंद्रों के आस-पास अभ्यर्थियों व उनके परिवार वालों के रुकने पर पाबंदी लगाई गई है।
डा. केएन काटजू में नहीं होगी परीक्षा : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा, सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी-2021 की प्रारंभिक परीक्षा नकलमुक्त कराने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई कर रहा है। इसके मद्देनजर परीक्षा उपकेंद्र कोड-03/008 डा. केएन काटजू इंटर कालेज, 558 खलासी लाइन कीडगंज की जगह उपकेंद्र कोड-03/008 नवीन महिला सेवा सदन इंटर कालेज बैरहना को केंद्र बनाया है। डा. केएन काटजू में 17 अक्टूबर को हुई एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक पद की भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराकर साल्वर के माध्यम से नकल कराने का प्रयास किया गया था। इस मामले में एसटीएफ ने डा. केएन काटजू इंटर कालेज कीडगंज के प्रधानाचार्य राम नारायण द्विवेदी व सहायक अध्यापक अशोक तिवारी को गिरफ्तार किया
इटावा के केंद्र का पता ठीक किया गया : इटावा के एक केंद्र का पता ठीक किया गया है। परीक्षा उपकेंद्र कोड-22/008 एचएमएस इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज नियर नौरंगाबाद चौराहा स्टेशन रोड इटावा की जगह पता परीक्षा उपकेंद्र कोड-22/008 एचएमएस इस्लामिया इंटर कालेज नियर नौरंगाबाद चौराहा स्टेशन रोड इटावा किया गया है। आयोग ने पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ-2021 के तहत 554 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें पीसीएस के 538 तथा एसीएफ-आरएफओ के 16 पदों की भर्ती कराई जाएगी। इसके लिए प्रदेश के 31 जिलों में 1505 केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज में सबसे अधिक 133 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि अभ्यर्थियों को संबंधित केंद्र पर तय समय पर पहुंचना होगा।