![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_10_2021-22agcd61_22141230_61549.jpg)
RGA न्यूज़
गांव में गंदगी जलभराव की समस्याएं बताना चाहते थे ग्रामीण गांव में फैल रहीं बीमारी
सीडीओ से न मिलने देने पर ग्रामीणों का हंगामा
आगरा। सीडीओ ए. मणिकंडन शुक्रवार को एत्मादपुर के शेखपुरा गांव में निरीक्षण को पहुंचे। यहां ब्लाक अधिकारियों ने सीडीओ से ग्रामीणों को नहीं मिलने दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में साफ सफाई, जलभराव व पेयजल समस्या के समाधान पर अधिकारी से बात करना चाहते थे, लेकिन ब्लाक अधिकारियों ने उन्हें सीडीओ से नहीं मिलने दिया। एडीओ पंचायत ग्रामीणों से ब्लाक पर खुद से मिलने को बोल रहे थे। ग्रामीण गांव में फैली गंदगी, जलभराव व मच्छरों से बचाव सहित 10 वर्ष से खराब पड़ी ओवरहेड टैंक की मरम्मत कराकर चालू कराने की मांग कर रहे थे। सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा होता देख अधिकारी वहां से चले गए। गांव में पिछले 15 दिन में तीन ग्रामीणों की मौत व 70 से 80 बुखार से पीड़ित हैं। गंदगी की वजह से गांव में संक्रामक रोग फैल रहे हैं। अहारन सघन सहकारी केंद्र पर ग्रामीणों ने किया हंगामा